28.1 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

KKR को लेकर MS Dhoni ने फैंस से कहा कुछ ऐसा, दिल छूने वाला बयान हुआ वायरल

MS Dhoni Viral Video: रविवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उसी के मैदान पर हुआ लेकिन इस दौरान एक अलग ही नजारा स्टेडियम में देखने को मिला होम ग्राउंड होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा समर्थक चेन्नई सुपर किंग के नजर आए। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग एमएस धोनी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे।

New WAP

बता दें कि खेले गए रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 235 रन का विशाल लक्ष्य रखा कोलकाता नाइट राइडर्स शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक झटको के चलते पूरी टीम केवल 186 रन ही बना सकी। जिसके चलते इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग में 49 रनों से अपने नाम कर लिया।

New WAP

खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई लेकिन जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री मैदान में होती है ग्राउंड पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। लोग कोलकाता के ग्राउंड पर भी एमएस धोनी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में मैच के बाद एमएस धोनी ने लोगों का इस तरह प्यार व्यक्त करने को लेकर आभार जताया।

मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया और उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छे से जानते हैं कि ज्यादातर लोग उन्हें सपोर्ट करने के लिए आए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आप अपनी टीम को भी सपोर्ट किया करें उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी मैच देखने आए अपनी होम टीम को ज्यादा सपोर्ट करें क्योंकि मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स उजाला चेन्नई सुपर किंग के सपोर्टर नजर आए।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिलती है लोग बड़ी संख्या में उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए मैदान पर पहुंचते हैं। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी अपने बयानों से यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह IPL उनका आखिरी हो सकता है। इस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग उनको सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles