Ayushmann Khurrana Father Died: बी-टाउन के जाने-माने कलाकार और संगीतकार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता ज्योतिषी पी खुराना (Astrologer P Khurrana) का आज अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है और अब सब कलाकार को सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि, दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जहां पिछले 2 दिनों से उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज उनका सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। पिता के निधन की खबर अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता द्वारा दी गई है।
अभिनेता के पिता के निधन (Astrologer P Khurrana) की खबर सामने आने के बाद से अब उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के तमाम दिक्कत उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता ज्योतिषी में महारत हासिल किए हुए थे। उन्होंने ज्योतिषी में काफी बड़ी लोकप्रियता हासिल की हुई थी। खबरों के अनुसार आयुष्मान खुराना के पिता का अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे मनीमाजरा श्मशान घाट पर किया जाएगा।