Mercedes Benz ने लांच किया Off Road का नया अवतार G400D, खूबसूरती और कीमत दोनों होश उड़ा देगी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mercedes Benz G400D

Mercedes Benz G Wagon : जर्मनी की लग्जरी एवं व्यवसायिक वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेंज (Mercedes Benz) अपनी टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए विश्वविख्यात है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए Mercedes Benz ने भारत में अपनी G Wagon लॉन्च की है जिसे विदेशी बोलेरो (Bolero) के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी ने इसे नए नाम जी क्लास 400 डी (G-Class 400D) नाम से लांच किया है जिसके दो वेरिएंट है AMG लाइन और एडवेंचर। मर्सिडीज बेंज ने इसकी बुकिंग भी प्रारंभ कर दी है जिसे आप ऑनलाइन या शोरूम पर जाकर 1.5 लाख रुपए टोकन देकर बुक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी (SUV) की डिलीवरी अक्टूबर माह से प्रारंभ करेगी।

New WAP

Mercedes Benz का पावरफुल इंजन

Mercedes Benz की इस एसयूवी को कंपनी ने किसी स्पोर्ट्स कार की कीमत से भी ज्यादा पर लॉन्च किया है जिसकी शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपए है। इतनी अधिक कीमत होने के साथ ही इसमें पावरफुल इंजन भी दिया गया है। कंपनी ने G-Class 400D में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर OM656 डीजल इंजन दिया है। इतना पावरफुल इंजन एसयूवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 6.4 सेकंड लेता है। इस पावरफुल एसयूवी में कई एडवांस फीचर भी जोड़े गए हैं जो पुराने मॉडल में नहीं थे। यह पावरफुल इंजन 330 एचपी का पावर जनरेट करता है वही 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। कंपनी ने इस एसयूवी में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया है।

इसे भी पढ़ें : गुजराती सिंगर बिन्नी शर्मा ने ऑनलाइन स्कैम में गवाईं 40 लाख की SUV, जाने क्या है पूरा मामला

Mercedes Benz की खासियत

Mercedes Benz ने G400D मॉडल की बुकिंग प्रारंभ कर दी है जिसकी कीमत G350 मौजूदा एसयूवी की तुलना में 83 लाख रुपए ज्यादा है। मर्सिडीज़ बेंज G-Class 400D की रिलीज के साथ ही महंगे और लग्जरी वाहन सेगमेंट को पकड़ना चाहती है। कंपनी ने इस एसयूवी को लाइफस्टाइल और एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। मर्सिडीज बेंज ने इस ऑफरोड एसयूवी को हार्डकोर सस्पेंशन के साथ तैयार किया है ताकि ऑफ रोड में  एक अलग एक्सपीरियंस मिले।

New WAP

इसे भी पढ़ें : भारतीय स्टार्टअप ने लॉन्च किया पैडल और बैटरी से चलने वाला E-Rickshaw, 60 किमी है रेंज और कीमत भी कम

Mercedes Benz के कमाल के फीचर्स

G-Class 400D में बहुत से फीचर्स है जिनमे से कुछ खास है स्लाइडिंग सनरूफ, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, प्रोफाइल रेल, रियर रिमूवेबल लैडर, रूफ रैक, स्पेयर-व्हील होल्डर, 5-स्पोक डिजाइन के 18-इंच सिल्वर अलॉय व्हील, नेपा लैदर मल्टीफंक्‍शन स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम। इस Off Road SUV कार को Mercedes Benz ने 25 कलर ऑप्‍शंस के साथ में लॉन्च किया गया है। पावर के साथ इस एसयूवी में माइलेज को भी बढ़ाया गया है और कई एडवांस फीचर्स इसमें जोड़े गए हैं।

google news follow button

Leave a Comment