75 रूपए में कार ड्राइविंग करते थे महमूद बाद में बने बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कलाकार!

Follow Us
Share on

आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे सितारे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाने के लिए काफी ज्यादा संघर्षों का सामना किया है बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन महमूद के बारे में जाना होगा। लेकिन आज हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं जिसे शायद आप आज आज तक अनजान रहे होंगे।

New WAP

mehmood ali

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार मौजूद है जिन्होंने यहां तक पहुंचने से पहले अपने जीवन में कई छोटे-मोटे काम किए तब जाकर उन्हें आज इतनी बड़ी शोहरत मिल पाई है ऐसा ही कुछ मशहूर कॉमेडियन महमूद के साथ में भी हुआ खबरों की माने तो महमूद के जीवन में एक समय ऐसा था कि उन्हें अपना घर चलाने के लिए ट्रेन में चॉकलेट बेचना पढ़ती थी।

इतना ही नहीं इस मशहूर कलाकार ने जब ट्रेन में चॉकलेट बेचने से अपने घर का गुजारा नहीं चल पाया तो बाद में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों के साथ में भी काम किया बतौर ड्राइवर उनकी कार वे चलाया करते थे। ख़बरों की मानें तो महमूद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर ज्ञान मुखर्जी की कार चलाया करते थे जिससे उन्हें हर महीने 75 रुपए मिला करते थे।

New WAP

mehmood ali 1

लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नाम सी कलाकारों से भी हो गई थी क्योंकि वह अक्सर प्रोड्यूसर के साथ में फिल्म सेट पर भी जाया करते थे। यही कारण था कि वह कलाकारों के टच में रहा करते थे। इतना ही नहीं महमूद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों के साथ उठने बैठने के साथ में बहुत कुछ काम करना भी सीख गए थे। और इसी लग्न ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर सितारा बना दिया था।

mehmood ali 2

बताया जाता है कि जब एक बार फिल्म ‘नादान’ की शूटिंग के दौरान मधुबाला के सामने एक जूनियर आर्टिस्ट अपनी लाइन्स ठीक से नहीं बोल पा रहा था। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को बार-बार रोकना पड़ रहा था और एक ही लाइन के लिए बार-बार टेक लेना पड़ रहे थे जिससे मधुबाला के साथ सेट पर मौजूद लोग भी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। इस दौरान महमूद भी वहां पर मौजूद थे वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने इनलाइन को महमूद से पढ़ने को कहा बड़ी बात यह थी कि महमूद ने बिना रुके और बिना कोई टेक लिए एक ही बार में लाइन को काफी कॉन्फिडेंस के साथ में पढ़ दिया इसके लिए उन्हें 300 रुपए मिले थे।

mehmood ali 3

महमूद को इस तरह लाइन पड़ता देख वहां पर मौजूद लोग भी हैरानी में रह गए थे कि क्योंकि महमूद पहली बार ही इस तरह का कोई बॉलीवुड से रिलेटेड काम कर रहे थे लेकिन इन लाइनों को पढ़ने के बाद महमूद ने अपने आप की कला को पहचाना और वह समझ गए थे कि उनका करियर का ड्राइविंग में नहीं है वह बॉलीवुड में भी अच्छा काम कर सकते हैं। इसके बाद ही महमूद ने ड्राइवर का काम छोड़ अपना पूरा समय अदाकारी की और देना चालू कर दिया।

mehmood ali 4

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महमूद के जीवन में एक समय ऐसा भी आ गया था कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामचीन प्रोड्यूसर ने रिजेक्ट कर दिया था। उनका कहना था कि महमूद में ऐसा कुछ नहीं है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर सके लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अदाकारी से सब की बोलती बंद कर दी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में रहते हुए उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिनके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। महमूद को बॉम्बे तो गोवा, पड़ोसन, कुंवारा बाप, ऐसी कई फिल्मों में देखा गया।


Share on