भारत आई इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार Maserati MC20, 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km की स्पीड

Follow Us
Share on

Maserati MC20 in India : इटली की प्रसिद्द लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati (मासेराती) ने यह घोषणा की है कि उनकी लग्जरी स्पोर्ट्स कार Maserati MC20 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने अपनी पहली कार डिलीवरी कर दी है। वर्ष 2020 में Maserati ने इटली में सबसे पहले Maserati MC20 को लांच किया था जिसे अब भारतीय बाजारों में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार MC20 की भारतीय बाजार में कीमत 3.69 करोड़ रुपए हैं।

New WAP

Maserati MC20 का अर्थ है Maserati Corse 2020 जो कि एक हाई परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स कार है जिसमें इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी, विशेष डिजाइन और उच्च परफॉर्मेंस मिलता है। कंपनी के अधिकारी ने भारत में अपनी पहली Maserati MC20 की डिलीवरी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह भारत में ऊंचाइयों के एक नए पैगाम स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल दोनों मिलने के बावजूद सिर्फ Petrol Pump ही क्यों कहा जाता है, जाने इसके पीछे की वजह

Maserati MC20 के फीचर्स

Maserati MC20 का 3.0 लीटर V6 मीड माउंटेड इंजन छोटा लगता है लेकिन 630 एचपी का पावर उस 730 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह कार 8 स्पीड ड्यूल टच ऑटोमेटिक गियर ऑप्शंस के साथ आती है जिस के इंजन को नेटटुनो कहा जाता है। इस पावरफुल इंजन के साथ चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। Maserati MC20 हाई स्पीड लग्जरी कार है जो 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अगर खड़ी गाड़ी में AC चलता रहे तो 1 घंटे में कितना पेट्रोल खर्च हो जाएगा? जानकर AC से कर लेंगे तौबा

इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है फिर भी यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 0 पर सिर्फ 35 मीटर की दूरी पर पहुंच जाती है। Maserati MC20 कार में काफी अधिक कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है जो इसके वजन को कम करता है और अधिक स्पीड प्राप्त करने में सहायता करता है। Maserati MC20 की चेसिस मोनोकॉक टाइप की है जिसका वजन सिर्फ 100 किलोग्राम है इस कार का आधे से अधिक वजन पीछे की तरफ है तो वही शेष वजन आगे की तरफ है।


Share on