Maruti Diwali Offers : बिना कुछ रुपये दिए घर ले आए 35 की माइलेज वाली यह शानदार कार, EMI आपके घर की किश्त से भी कम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Maruti Diwali Offers for Hatchback car

Maruti Diwali Offers : भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इस दौरान कई लोग CAR खरीदने का सपना रखते हैं। जिनके पास पैसा होता है वह एक मुफ्त पैसा चुकाकर गाड़ी खरीद लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके पास एक मुक्त पैसा चुकाने के लिए पैसा नहीं होता है।

New WAP

आप अगर कार खरीदना चाहते हैं और आपके जेब पर बोझ भी ना पड़े तो इसके लिए आप फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। लोन पर कर खरीदते समय आपको कुछ पैसे डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा। अलग ही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मोटर डाउन पेमेंट नहीं दे सकते हैं इसलिए उन्हें जीरो डाउन पेमेंट देने का ऑफर दिया जा रहा है।

जानिए हैचबैक कारों के लिए Maruti Diwali Offers

इस तिवारी सीजन में मारुति सुजुकी ने अपने सिलेरियो हैचबैक पर जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर लांच किया है। इसके अंतर्गत ग्राहक डीलर को बिना ₹1 चुका है शोरूम से चमचमाती हुई सिलेरियो कर को घर ला सकता है। तो आईए जानते हैं इस पर ऑफर।

सिलेरियो को चार वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसका VXi वेरिएंट सीएनजी ऑप्शन में आता है और यह सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली करें। बात अगर माइलेज की करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 35 किलो प्रति लीटर माइलेज देती है।

New WAP

मारुति सुजुकी के सेलेरियो की कीमत 5.37 लख रुपए से शुरू होता है और 7.4 लख रुपए तक जाता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो टाटा पांच और citrone C3 के साथ होता है।

अगर फाइनेंस ऑप्शन की बात करें तो सिलेरियो को इस दिवाली आप बिना एक पैसा दिए भी अपने घर ला सकते हैं। सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5.37 लख रुपए रखी गई है और आप चाहे तो बेस मॉडल को खरीदने हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5.90 लख रुपए के ऊपर आएगी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, इतनी कीमत में तो बन जाएगा आलीशान घर

जीरो डाउन पेमेंट के बाद आप इसको घर ला सकते हैं और 8% की ब्याज दर से 7 साल में आपको लोन भरना होगा जिसमें आपको हर महीने 9201 रुपए की किस्त आएगी। कुल मिलाकर आपको 7 साल में 7 लाख 72867 रुपए चुकाना होगा।

google news follow button