फिल्मी दुनिया के सितारे हमेशा ही अपने फैंस के बीच में चर्चाओं का विषय रहते हैं। लेकिन बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो आज एक दूसरे से दूर होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। इनमें ही एक नाम आता है कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी कहलाने वाली मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का, बता दें कि दोनों अपनी जिंदगी अलग-अलग बिता रहे हैं।

लेकिन एक समय ऐसा था जब यह दोनों कलाकार जिस पार्टी में भी शामिल होते थे वहां की रौनक बढ़ जाया करती थी। दोनों कलाकारों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में रहता है वह बड़ा नाम कमाया है और आज भी मैं अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन एक दूसरे को काफी साल तक डेट करने के बाद शादी करने वाले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अचानक 19 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया।

इस खबर के सामने आने के बाद ही फिल्मी गलियारों में हलचल पैदा हो गई थी। फैंस भी समझ नहीं पा रहे थे कि पहली नजर का प्यार अचानक 19 साल बाद कैसे टूट गया। साल 1998 में शादी करने के बाद दोनों कलाकार काफी ज्यादा चर्चाओं में रहते थे। लेकिन दोनों ने 19 साल बाद साल 2017 में अलग होने का फैसला कर लिया इस समय उनका बेटा अरहान केवल 8 साल का ही था।

बता दें कि माता-पिता के अलग होने के बाद बेटे अरहान का भी रिएक्शन देखने को मिला था। इस बात की जानकारी साझा करते हुए मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बेटा इस बात को समझ चुका था कि उनके माता-पिता के साथ रहने से ज्यादा अच्छा लग होकर खुश रहते हैं। मलाइका अरोड़ा का कहना था कि वे अपने बेटे को ऐसे माहौल में नहीं रखना चाहती थी।

जहां हमेशा माहौल लड़ाई झगड़ा वाला रहा हो वह चाहती थी कि उनके बेटे को शुरू से ही एक अच्छा माहौल मिले जिसमें वह खुद भी अपने आप को खुशनुमा समझ सके ऐसे में हम दोनों का अलग होना ही सही होगा। यह बातें उनका बेटा भी समय के साथ समझ ही जाएगा। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने बताया कि उनका बेटा खुद चाहता था कि उनकी मां खुश रहे।