फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों कलाकारों ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह अपनी शादी को आखरी समय तक गुप्त रखा और अचानक ही शादी की तारीख का ऐलान कर 14 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली। अब दोनों कलाकारों की शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के चाहने वाले दोनों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शादी के दौरान फिल्मी दुनिया के जाने-माने लोग शिरकत करने पहुंचे। इतना ही नहीं इस दौरान कई बड़े बिजनेसमैन भी दिखाई दिए। दोनों कलाकारों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई जिसमें दोनों ने काफी ज्यादा इंजॉय किया पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट करते आ रहे थे।

अब दोनों पति पत्नी बन चुके हैं और जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। बता दे कि शादी संपन्न होने के बाद कपूर परिवार की ओर से हाल ही में एक पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी जिसमें भी परिवार के अलावा कई दिग्गज कलाकार अपने शिरकत करने पहुंचे थे। ऐसे में हाल ही में एक्सीडेंट से ठीक होकर मलाइका अरोड़ा पार्टी में शिरकत करने पहुंची थी।
मलाइका ने काफी शानदार पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। जो कि काफी ज्यादा डीप नेक वाली थी इतना ही नहीं एड्रेस काफी ज्यादा छोटी भी थी। जिसकी वजह से मलाइका अरोड़ा काफी ज्यादा हॉट दिखाई दे रही थी। यही कारण था कि पार्टी में शिरकत करने वाले लोगों का ध्यान मलाइका की ड्रेस पर ही टिका हुआ था।

इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी उनके साथ दिखाई दिए थे। मलाइका अरोड़ा की अब काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनमें उनकी ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बता दें कि इस दौरान पार्टी में फिल्मी दुनिया के और भी कई दिग्गज कलाकार शिरकत करने पहुंचे इतना ही नहीं मलाइका की कई तस्वीरें करिश्मा कपूर के साथ में भी सामने आई है जिसमें दोनों बला की खूबसूरत दिखाई दे रही है।