Malaika Arora महीने भर में ही भूल गई थी Arbaaz के साथ बिताया 19 साल का रिश्ता, मासूम बेटे की भी नहीं थी चिंता

Photo of author

By DeepMeena

Malaika Arora Shocked Arbaaz Khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था जब मलाइका और अरबाज खान की जोड़ी परफेक्ट जोड़ियों में से एक कही जाती थी। दोनों कलाकार जिस भी प्रोग्राम या शादी में शिरकत करने पहुंचते थे। वहां की रंगत ही बदल जाया करती थी। लेकिन जब दोनों के रिश्ते टूटने की खबरें उनके चाहने वालों को लगी तो लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। लेकिन मलाइका फैसला कर बैठे थी।

New WAP

Arbaaz Khan react malaika arjun marriage

साल 1998 में सात जन्मों की कसम खाने वाले मलाइका और अरबाज खान अपने रिश्ते को 19 साल से ज्यादा नहीं चला सके। एक दूसरे को 6 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। इतना ही नहीं अरबाज खान काफी सर मिले थे इस वजह से मलाइका अरोड़ा ने ही उन्हें प्रपोज किया। लेकिन अचानक रिश्ते में आई दरार के चलते दोनों ने साल 2017 में अलग होने का फैसला कर लिया था।

Malaika Arora Arbaaz Khan relationship 1

हालांकि अरबाज खान की तरफ से मलाइका को मनाने की काफी ज्यादा कोशिश की गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मलाइका अरोड़ा फैसला कर बैठी थी कि उन्हें अब इस रिश्ते को ज्यादा लंबा नहीं चलाना है। जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। उस समय उनका बेटा केवल 8साल का था। इस वजह से अरबाज ने काफी रिश्ता बचाने का सोचा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मलाइका अपने बेटे के साथ अलग हो गई हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ में काफी तरक्की की है और अपने बेटे को भी काफी अच्छी परवरिश दी है तो आप भी देश में रहकर पढ़ाई करता है। उसकी वजह से दोनों पति-पत्नी कई बार मिल भी चुके हैं। तलाक के बाद से ही मलाइका अरोड़ा का नाम अर्जुन कपूर के साथ में जुड़ता आया है और दोनों कलाकार की शादी की खबरें काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई हैं।

New WAP

Arjun Kapoor Malaika Arora Arbaaz Khan

दोनों कलाकारों के बीच में आई अचानक दरार के चलते दोनों ने अपने 19 साल के रिश्ते को पलभर में ही तोड़ दिया। इतना ही नहीं मलाइका एक बच्चे की मां थी लेकिन उन्होंने इसके बाद भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अरबाज से अलग होने का फैसला कर लिया इस डिसीजन को लेकर आज भी लोग काफी ज्यादा चर्चा करते हैं। लेकिन मलाइका तलाक लेने के बाद अपने करियर में सफल भी रही है।

google news follow button