बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं करण जौहर ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज की जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शिरकत करने पहुंचे थे। बता दें कि करण जौहर हमेशा ही अपनी पार्टियों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।

इतना ही नहीं उनका सभी कलाकारों से काफी ज्यादा लगाव है। इस वजह से उनके यहां होने वाली पार्टी काफी चर्चाओं में रहती है। करण जौहर की पार्टी में सभी कलाकार शानदार ऑउटफिट में नजर आए। लेकिन इन सभी के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही 48 साल की मलाइका अरोड़ा जिन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी। जिसे दिखकर कोई उनसे अपनी नजरें नहीं चुरा पाया।
इस पार्टी से जुड़े वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमे मलाइका अरोड़ा का एक अलग ही जलवा देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने ब्राइट ग्रीन रंग के शॉर्ट्स के साथ कोर्ट पहना था। इतना ही नहीं उन्होंने पिंक कलर की ब्रा पहनी थी। जिसे वे फ्लॉन्ट करती नजर आई। उन्होंने अपने कोर्ट के बटन खोल रखे थे। हालांकि उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मलाइका बढ़ती उम्र के साथ काफी ज्यादा वल्गर होती जा रही है। तो किसी ने कहा कि वे टॉप पहनना तो भूल ही गई है। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड रूप के लिए ट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अदाकारा अपने इस अंदाज के लिए ही जानी जाती है।