लो भाई आ गयी मेड इन इंडिया Harley Davidson X 440, 3 लाख रुपये से कम में हो सकती है लॉन्च

Follow Us
Share on

Harley Davidson x440 Roadster : हार्ले डेविडसन जिसे संक्षिप्त में एचडी (HD) या हार्ले कहकर भी जाना जाता है एक अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। जो अपनी सुपरबाइक्स के लिए पूरे विश्व में मशहूर है अब भारतीय बाजार में अपनी एक भरी-भरकम बाइक x440 रोडस्टर्स को लेकर आया है। हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के साथ मिलकर तैयार किया है जोकि पूरी तरह से भारत में बनी हुई पहनी हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल होगी। दोनों ही कंपनियों ने मिलकर एक समझौता किया है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल की बिक्री और सर्विस संभालेगा।

New WAP

हार्ले डेविडसन x440 रोडस्टर्स में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा जबकि इसके टॉर्क और पावर की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। 440 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन से 25 से 30 बीएचपी की पावर और 30 nm का टॉर्क जनरेट होने की उम्मीद है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसका टीजर रिलीज किया था जिसमें इंजन की 8000rpm की रेड लाइन दिखाई गई थी। x440 हॉटस्टार का इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में अधिक पावरफुल और अधिक टॉर्च देगा। यह एक रोस्टर मोटरसाइकिल है इस लिहाज से यह शहर में आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर हर गरीब का सपना पूरा करने आ रही टाटा नैनो Electric, कीमत इतनी कम की खुशी से झूम उठेंगे

Royal Enfield की बादशाहत ख़त्म

हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपने पावरफुल और जबरदस्त लुक के लिए जानी जाती है। x440 रोडस्टर्स अपने बड़े से फ्यूल टैंक के कारण काफी मस्कुलर मोटरसाइकिल दिख रही है। x440 में सिंगल डिस्क ब्रेक ऑल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड भी दिया गया है। इसका लुक और डिजाइन एक्स 1200 से लिया गया है यह बाइक रॉयल एनफील्ड और जावा जैसी गाड़ियों को जबरदस्त मुकाबला देगी। मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल होने के कारण भी हार्ले डेविडसन x440 को लेकर भारतीय काफी उत्साहित है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Electric Swift: कई हाईटेक फीचर्स के साथ जल्द लांच होगी मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक स्विफ्ट

harley-davidson x440 का स्टाइल वर्क हार्ले डेविडसन ने किया है जबकि इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और डेवलपमेंट हीरो मोटोकॉर्प ने किया है। मेड इन इंडिया हार्ले डेविडसन x440 स्टाइलिश लग रही है और इसमें हार्ले का डीएनए पूरी तरह से नजर आ रहा है। इस मोटरसाइकिल के निर्माण में हीरो मोटोकॉर्प ने प्रमुख भूमिका निभाई है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमतों को भारतीय ग्राहकों के उम्मीद के मुताबिक रखा जाएगा। संभावना यह है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के बीच में हो सकती है और यह जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है।


Share on