बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहती है। बता दें कि हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद करीना कपूर कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं 41 साल की हो चुकी करीना कपूर 2 बच्चों की मां है। अदाकारा आज भी अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं।

करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती हैं। खास करके अपने बच्चों को लेकर, करीना के दोनों बच्चे जेह और तैमूर को काफी पसंद किया जाता है। दोनों हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसे में अब हाल ही में छोटे नवाब जेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जेह अपनी मम्मी करीना उंगलियों को पकड़कर लड़खड़ाते हुए चलते नजर आ रहे हैं। जेह का वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जेह अपनी मां के साथ कार में बैठकर शूटिंग पर भी पहुंच गए। करीना के चाहने वालों ने अभी तक छोटे नवाब कार में या फिर किसी की गोदी में ही दिखाई देते हैं।

लेकिन जब पहली बार अपने पैरों से चलते हुए दिखाई दिए तो लोगों को यह मंजर खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। करीना कपूर के चाहने वाले इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने दोनों की जोड़ी को काफी क्यूट बताया है तो किसी ने जेह कि चलने की स्टाइल को काफी ज्यादा क्यूट बताया है।