LG ने लॉन्च की दुनियां की सबसे बड़ी TV, अब घर बनेगा सिनेमाहॉल, जाने कीमत और खासियत

Follow Us
Share on

देश की पुरानी और बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी आज अपने प्रोडक्ट के लिए और अपनी फैसिलिटी के लिए काफी ज्यादा लोगों के बीच में पसंद की जाती है। बता दें कि आज बाजार में एलजी के छोटे से लगाकर बड़े प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। लोग भी एलजी पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं एलजी बाजार में काफी पुरानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है।

New WAP

LG OLED TV

अब हाल ही में LG ने दुनिया की सबसे बड़ी टीवी भी लॉन्च कर दी है। जिसकी कीमत तकरीबन 75 लाख रुपए बताई जा रही है। बड़ी बात यह है कि 97 इंच की इस ओएलईडी टीवी लाइनअप को कंपनी ने भारत में भी लांच करने का मन बनाया है और इसकी घोषणा भी कर दी है। बता दें कि इस घोषणा के साथ उन लोगों को काफी ज्यादा खुशखबरी मिलने वाली है जो बड़े टीवी का सपना काफी समय से देख रहे थे।

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी द्वारा साल 2022 में लांच की गई अपनी ओएलईडी टीवी नए α (अल्फा) 9, जेनरेशन-5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर और बेस्ट पिक्चर एल्गोरिदम के साथ में बाजार में उतारा गया है। बता दें कि इतने बड़े टीवी को घर में लगाते हुए आप आसानी से सिनेमा घर का भी आनंद उठा सकते हैं इस टीवी में ब्राइटनेस से लेकर कलर कंट्रास्ट तक काफी बेहतरीन दिया गया है जो आपके इंटरटेनमेंट को काफी हद तक रोमांचक बनाने वाली है।

LG द्वारा हाल ही में लांच की गई अपनी एलजी के ओएलईडी की शुरुआती कीमत 89990 से लगाकर 75 लाख रुपए हैं। जिसमें आपको 42 इंच से लगाकर 97 इंच तक की ओएलईडी टीवी मिलती हैं। इनमें वह सारे फीचर्स उपलब्ध है जिसकी लोगों को जरूरत रहती है इंटरटेनमेंट का फुल डोज इन TV में दिया गया है। α9 जेनरेशन-5 को आप आसान भाषा में एचडी का नया और बेहतर अवतार कह सकते हैं जोकि जी2, सी2 और जेड2 में उपलब्ध कराया गया है।

New WAP


Share on