पूरी जिंदगी कुंवारी रही लता मंगेशकर अपने पीछे छोड़ गई इतने करोड़ की संपत्ति, जाने कौन होगा इसका मालिक?

Follow Us
Share on

रविवार सुबह स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में मुंबई का हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली बता दें कि वह बीते 29 दिनों से अस्पताल में एडमिट थी और उनका लगातार उपचार चल रहा था लेकिन वह रविवार सुबह अपनी जिंदगी की जंग हार गई। उनके दुनिया से इस तरह चले जाने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उन्हें दुनिया भर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।

New WAP

Lata Mageshkar unseen photo 9

इतना ही नहीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ में किया गया। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ बड़े राजनीतिक पार्टी के नेता भी मौजूद रहे थे। इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इस दौरान की गई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है। लता दीदी के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 रुपए की सैलरी के साथ अपने गानों के कारवां को चालू किया था।

Lata Mageshkar unseen photo 7

स्वर कोकिला कहीं जाने वाले लता मंगेशकर ने मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं उन्होंने हजारों फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज दी है यही कारण है कि उन्हें सुर सम्राट कहा जाता है। आज ने उनके काबिलियत और अपनी सुरीली आवाज के लिए याद किया जाता है आज भी वे सभी के दिलों में जिंदा है और हमेशा उनके योगदान को याद किया जाता रहेगा। लता दीदी ने 1942 में अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने फिल्म महल के लिए ‘आएगा आने वाला’ गाना गाया था।

lata mangeshkar songs

लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में गानों को गाया है। इस बात को भी सभी जानते हैं कि उन्होंने उम्र भर शादी नहीं की लेकिन हम उनके इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद उनके पास मौजूद प्रॉपर्टी का वारिस कौन होगा इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही है। Trustednetworth.com की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत लता मंगेशकर अपने पीछे तकरीबन 370 करोड रुपए की प्रॉपर्टी छोड़ गई है। उनकी कमाई रॉयल्टी, निवेश और गानों के माध्यम से होती थी।

New WAP

lata mangeshkar net worth

खबरों के अनुसार लता दीदी 1 साल में तकरीबन 6 करोड़ के लगभग पैसे कमा लेती थी। लता जी को अपने पूरे करियर में कई बड़े सम्मान से नवाजा गया पर भारत रत्न से भी नवाजी जा चुकी थी इसके अलावा उन्हें फिल्म से जुड़े कई बड़े अवॉर्ड मिले हुए थे। खबरों की मानें तो उन्हें तकरीबन 45 बड़े अवार्ड से नवाजा गया था? लता जी इस दुनिया से अलविदा होने के बाद अपने पीछे करोड़ों रुपए की संपत्ति छोड़ गई है जिसमें महंगी गाड़ियों के कलेक्शन से लेकर दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित आलीशान घर भी मौजूद है।

Lata Mageshkar unseen photo 5

लता दीदी इतनी ज्यादा लोकप्रिय थी कि उन्हें इंडस्ट्री के कई जाने-माने डायरेक्टरों द्वारा बड़े-बड़े उपहार भी दिए गए थे। ऐसे में veer-zaara के लिए गए गानों के लिए उन्हें एक मर्सिडीज कार यश चोपड़ा द्वारा भी दी गई थी। इसके अलावा भी उनके पास कई महंगी करें मौजूद है। बता दें कि लता दीदी दौलत और शोहरत दोनों ही मामले में काफी रही थी लेकिन उनके चले जाने के बाद अब उनकी इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक कौन है जिसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है हालांकि उन्हें मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने की थी। लेकिन अब देखने वाली बात हो गई कि उनकी प्रॉपर्टी उनके भाई को मिलती है या बहनों को?


Share on