40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

लग्जरी कार, आलीशान घर के साथ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं Kota Factory के ‘जीतू भैया’

Jitendra Kumar Net Worth: स्टूडेंट लाइफ पर आधारित वेब सीरीज Kota Factory तो आपने देखी होगी। जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस वेब सीरीज के माध्यम से स्टूडेंट की जर्नी को बताया गया है कि किस तरह से बच्चे कोटा जाकर कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं और कैसे दिन रात मेहनत करने के बाद सफलता प्राप्त करते है। जिसमें टीचर का क्या बड़ा योगदान रहता है।

New WAP

Jitendra Kumar 1

Kota Factory वेब सीरीज में जीतू भैया का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं उन्होंने वेब सीरीज में एक टीचर का किरदार निभाया और इसके बाद ओटीटी पर उनकी काफी ज्यादा लोकप्रियता देखने को मिल रही है। अब तक जीतू भैया कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

आलीशान घर के हैं मालिक

Jitendra Kumar house

New WAP

आज जीतू भैया किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर OTT पर बड़ा मुकाम हासिल किया है और लोगों के चहेते कलाकार बने हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोकप्रियता हासिल करने वाले जितेंद्र कुमार आज आलीशान संपत्ति के मालिक भी है एक वेब सीरीज के लिए जीतू भैया लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

पंचायत के लिए उन्होंने तकरीबन 4 लाख रुपए लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 7 करोड़ रुपए की है। जीतू भैया वेब सीरीज के दम पर अच्छा खासा कमा लेते हैं। आज उनके पास मायानगरी मुंबई में खुद का आलीशान घर है। इतना ही नहीं उनके कार कलेक्शन भी काफी ज्यादा महंगे हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है।

लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन

Jitendra Kumar car

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीतू भैया के कार कलेक्शन में उनके पास 88.18 की लाख की Mercedes Benz GLS 350D , 82.10 लाख की Mercedes-Benz E-Class और 48.43 Toyota Fortuner मौजूद है हा जीतू भैया आलीशान जिंदगी जीते हैं और जल्द ही पंचायत वेब सीरीज के अगले एपिसोड में नजर आने वाले हैं जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles