जाने कौन है राहुल-सुलोचना जो हाथों में तिरंगा लिए रतन टाटा से मिलने MP से मुंबई जा रहे हैं पैदल

Follow Us
Share on

कहते हैं जुनून जब सर पर सवार रहता है तो कोई बाधा हमारे लक्ष्य को रोक नहीं सकती फिर चाहे वह कठिन रास्ते हो या किसी से मिलने की इच्छा हो ऐसा ही एक अद्भुत मामला सामने आ रहा है जिसमें एक दंपत्ति उद्योगपति रतन टाटा से मिलने की चाह में पैदल यात्रा कर रहा है यह यात्रा कठिन और विस्तृत जरूर है लेकिन दंपत्ति का अटल लक्ष्य उनके इस कठिन रास्ते को धीरे धीरे कम और सरल किए जा रहा है हमारे जीवन में कई दफा परिस्थितियां बिगड़ती हैं।

New WAP

लेकिन कहते हैं अगर लक्ष्य सही हो सटीक हो तो बिगड़ी हुई परिस्थितियां भी हमें अपने लक्ष्य से भटका नहीं सकती और यह मध्य प्रदेश के राहुल और सुलोचना ने सिद्ध करके लोगों के सामने उदाहरण बन गए हैं सोशल मीडिया पर दंपत्ति के इस लक्ष्य को देख हर कोई आश्चर्य में है और दंपत्ति प्रशंसा का पात्र बन रहे।

आज हम आपको बता रहे हैं राहुल और सुलोचना के बारे में यह अद्भुत दंपत्ति उद्योगपति रतन टाटा से मिलने की चाह में मध्य प्रदेश से मुंबई की ओर पैदल यात्रा कर रहा हैं यह दंपत्ति राहुल पटेल जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है और पत्नी सुलोचना जो फैशन डिज़ाइनर है दोनों ने ही अपनी नौकरी को छोड़ निकल पड़े अपने लक्ष्य को पूरा करने की और, दंपत्ति मध्यप्रदेश के सतना जिले के मेहर इलाके के लटा गांव से है दंपत्ति उद्योगपति रतन टाटा के कार्य और बीते सालों में उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों से इतना प्रभावित हुआ कि उनसे मिलने की इच्छा मन में जागृत हुई जिसके बाद से दंपत्ति ने ठान लिया कि वह अब रतन टाटा से मिलने में देरी नहीं करेंगे और निकल पड़े अपनी इच्छा पूर्ति के लिए पदयात्रा पर।

New WAP

राहुल और सुलोचना 29 अगस्त को अपने घर से इस यात्रा के लिए निकले साथ में रतन टाटा की तस्वीर और तिरंगा लहराते हुए रोजाना 30 किलोमीटर की पद यात्रा पूरी करते हैं दंपत्ति के लिए जरूरी नहीं है कि रात में ठहरने के लिए कोई होटल की व्यवस्था ही हो ,उन्हें जहां सोने की जगह मिलती है दंपत्ति अपने वही व्यवस्था कर लेता है और रात कट जाती है अगले दिन फिर 30 किलोमीटर का टारगेट लेकर पद यात्रा पर निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियोज फोटोज़ अपलोड होते ही रहते हैं लेकिन यह फोटोज़ किसी को भी उत्साह से भरने के लिए काफी है लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग चाहे कठिन हो लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ सही सोच और जोश की जरूरत है जो इस दंपत्ति में भरपूर है।

राहुल और सुलोचना जब मध्यप्रदेश के हरदा में पहुंचे तो उन्होंने मीडिया रिपोर्टर से बात की उन्होंने कहा कि उद्योगपति श्री रतन टाटा जिस तरह से देश हित के लिए अपने कार्यों के प्रति सजग रहते हैं दंपत्ति उससे काफी प्रभावित है और रतन टाटा से मिलने की चाह में वे मैहर से मुंबई की और पद यात्रा कर रहे हैं और लक्ष्य को प्राप्त जरूर करेंगे और रतन टाटा से मिलकर ही उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी। क्योंकि वह अपने लक्ष्य से भटके ना,थके ना इसके लिए वह हमेशा रतन टाटा की तस्वीर अपने साथ रखते हैं और हाथों में तिरंगा लिए जोश भरे अंदाज से अपनी पदयात्रा करते हैं।


Share on