40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

बेडरूम में Rani Chattarjee संग जबरदस्ती रोमांस करते दिखें Khesari Lal Yadav, पलंगतोड़ प्यार देख मचा हड़कंप

Khesari Lal Yadav-Rani Chattarjee Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी दिक्कत कलाकारों में शुमार है दोनों अब तक कई गानों में आप नजर आ चुके हैं, लेकिन इन दिनों में एक गाना जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों हद से ज्यादा रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह गाना ‘अब का मानबा ऐ राजाजी खटिया के पाटि तोड़के’ (Aab Ka Mannba Ae Rajaji Khatiya Ke Patti Todke) है।

New WAP

जो कि रिलीज होने के बाद से ही अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है दोनों की बीच में गाने के दौरान जो चीज दर्शाए गए हैं उसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की गाने के दौरान गजब की ट्यूनिंग देखने को मिली है। गाने में रानी चटर्जी ने काफी तगड़ा रोमांस पैदा कर दिया।

रानी चटर्जी की अदाओं के खेसारी लाल यादव में दीवाने हो जाते हैं और उनकी और खींचे चले आते हैं। गाने के बीच में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितने ज्यादा ही पेमेंट होते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को पलंग पर बेडरूम में शूट किया गया है जो कि इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बना रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है।

New WAP

बता दें कि इस विडियो अब तक करोड़ो बार देखा जा चुका है। वीडियो में देख सकते हैं कि अदाकारा रानी चटर्जी नीले कलर की साड़ी में नजर आ रही है तो वहीं खेसारी लाल यादव लाल की पट्टी दार शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है दोनों ने बेडरूम में पलंग पर जबरदस्त तरीके से गाने को छूट किया है। जिसे Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जो कि नागिन फिल्म का गाना है।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles