KBC 13: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और श्रीजेश की जर्नी के बारे में सुन भावुक हुए अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

Follow Us
Share on

दमदार शुक्रवार में कौन बनेगा करोड़पति 13 का हिस्सा बने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सेट पर देखते ही बिग बॉस अमिताभ बच्चन के साथ सभी दर्शन काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस शो की शुरुआत हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ हुई। दोनों ही खिलाड़ियों से अमिताभ बच्चन ने उनके जीवन से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे वहीं उनकी आत्मकथा को जानते हुए बिग बी काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए।

New WAP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में भारत की और से जैवलिन थ्रो में भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने भी ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसी टीम का हिस्सा रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बने अमिताभ बच्चन श्रीजेश की कहानी सुन काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते है।

बता दें कि इस शो के पहले भी प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए थे। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और सभी बेसब्री से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे वही शानदार शुक्रवार में दोनों के खिलाड़ी बिग बॉस के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए दिखाई दिए बिग बॉस अमिताभ बच्चन ने दोनों ही खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ भी लिए श्रीजेश में 19 खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ की जर्सी बिग बी को दी।

New WAP

वहीं हॉट सीट पर बैठे दोनों ही खिलाड़ी अपने टोक्यो ओलंपिक तक की जाति के बारे में अमिताभ बच्चन से बातें करते हैं। इस दौरान नीरज चोपड़ा अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं कि जब वे 12-13 साल के थे। उस समय अपने शरीर से मोटे होने के कारण उन्हें घर वालों ने स्पोर्ट्स में जाने की सलाह दी और उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित जैवलिन ने किया। सीनियर्स ने भी मुझे जैवलिन के लिए काफी ज्यादा मोटिवेट किया।

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश की जर्नी के बारे में सुनकर अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं खिलाड़ी बताते हैं कि उनके पास संसाधनों की कमी थी लेकिन इसके बाद भी उनके पिता ने उनका काफी ज्यादा सहयोग किया। इतना ही नहीं गोलकीपर के कपड़े और प्रोटेक्टिव गीयर खरीदने के लिए उनके पिता को अपनी गाय भी बेचना पड़ गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं था कि वह अपने पिता को दे सके इसीलिए उन्होंने सबसे पहले इस मेटल को उन्हें पहनाया। वहीं इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी द्वारा अपना अच्छा खेल दिखाते हुए 25 लाख रुपए जीते और उन्होंने 13 सवाल के दौरान इस गेम को क्विट कर दिया।


Share on