बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में शादी करली दोनों कलाकार एक दूसरे को बीते कई सालों से डेट करते आ रहे थे। दोनों कलाकारों ने अपनी शादी को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने चाहने वालों को आखिरी वक्त तक काफी ज्यादा कंफ्यूज किया। लेकिन दोनों ने शादी काफी आलीशान तरीके से की जिसकी तस्वीर और वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती है।
बता दें कि शादी के बाद से ही दोनों कलाकार लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए शूटिंग में इतने ज्यादा व्यस्त है कि एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन फिर भी हर बड़े मौके पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को एक साथ में देखा गया है। दोनों कलाकारों ने अपना नया साल भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। हालांकि इस दौरान दोनों कलाकार अपनी फिल्मों के लिए व्यस्त थे।
लेकिन उन्होंने समय निकालकर नया साल सेलिब्रेट किया। इसके बाद बीच में कुछ तस्वीरें आई थी। इसके बाद एक बार फिर दोनों कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इतनी ज्यादा व्यस्त हो गए थे। लेकिन कैटरीना कैफ विक्की से दूरी नहीं सह पा रही थी। इसलिए वे पति से मिलने इंदौर पहुंच गई थी। जहां तकरीबन 5 घंटे तक होटल के रूम में उनका इंतजार करना पड़ा था। इतना ही नहीं लोहड़ी के समय भी दोनों कलाकार एक साथ नजर आए और दोनों की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी जिन्हें खूब पसंद किया गया।
अब एक बार फिर पिछले काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे, कि कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 के लिए सलमान के साथ इतनी ज्यादा व्यस्त है कि वे पति विक्की के साथ अपना पहला वेलेंटाइन डे नहीं बना पाएंगी। लेकिन उन्होंने अपने पति के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए शूटिंग को छोड़ दिया है। हाल ही में वे अपने पति विक्की कौशल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां की वीडियो काफी वायरल हो रही है।