Kashmira Shah Video: कपिल शर्मा का नाम लेते ही मीडिया कर्मियों पर भड़की कश्मीरा शाह, धक्का देकर किया सबको दूर

Photo of author

By DeepMeena

Kashmira Shah Angry on kapil sharma

Kashmira Shah Video: ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिछले कई सीजन से लगातार सपना का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस बार शो का हिस्सा नहीं रहने वाले इस बात की जानकारी वह पहले ही दें चुके हैं। बता दें कि इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से शो पहले की तरह लोगों को ज्यादा अपनी और आकर्षित करने में सफल नहीं रहा है।
krushna abhishek kashmira shahबता दें कि सपना के किरदार में कृष्णा अभिषेक ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इतना ही नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया है, और हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीर को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी जानी-मानी अदाकारा और सोशल मीडिया पर हमेशा बोल्डनेस को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं।

New WAP

हाल ही में दोनों पति-पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें कश्मीरा शाह की हरकतों को देखकर फैंस काफी ज्यादा हैरान है। दरअसल, दोनों पति पत्नी को एक साथ देख कर कई मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे ही कपिल शर्मा का नाम सामने आता है। कश्मीरा शाह एकदम से ऐसा रियेक्ट करती है जैसे मानो वहां कपिल शर्मा का नाम भी नहीं सुनना चाहती हो।

कश्मीरा की इस हरकत को देखकर कृष्णा अभिषेक भी काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पूछे गए सवालों को टालते हुए कश्मीरा शाह कैमरामैन को कैमरा हटाने लगती है और उनके सामने ही डांस करने लगती है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यहां भी दिख रहा है कि किस तरह से वहां मीडिया कर्मियों के कैमरे को और माइक को वहां से हटा देती है।

गौरतलब है कि कृष्णा अभिषेक ने शो को छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास फैंस के दिलों में पैदा हो गए थे। ऐसे में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी साझा की थी कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट के चलते जो को छोड़ा है ना कि कपिल शर्मा के साथ हुई किसी भी अनबन को लेकर, आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और आने वाले समय में एक साथ नजर आ सकते हैं।

जरूर पढ़ें :

google news follow button

New WAP