टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनके किए गए काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा बता दें कि उन्होंने कलर्स के लोकप्रिय शो बालिका वधू घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बनाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने टीवी के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के 13वे सीजन को जीता था। इसके बाद उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी और भी बड़ी पहचान बनाई। लेकिन 2 सितंबर को है केवल 40 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद से ही लगातार उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से याद किया जा रहा है। आज उनसे जुड़े बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं उनके जाने का गम इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर चुके हैं। अब हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने याद किया है उन्होंने इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में काफी दिन छू लेने वाली बात कही है।
हाल ही में अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने एक निजी पोर्टल से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कहा कि वे अपने आप को बहुत खुश समझती हैं क्योंकि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला से मुलाकात की है उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ को उनकी बहने और उनकी मां बहुत ज्यादा प्यार किया करती थी। उन्होंने सभी को अपने अनुसार जीना सिखाया है। अपने आप में खुश रहने वाले इंसानो में से थे।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरा बिग बॉस 13 के दौरान शो का सर रही थी वह इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से भी मिली थी। वही पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने इस मुलाकात के बारे में भी बताया की बिग बॉस के घर में हुई मुलाकात के दौरान हम दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती हुई वह अपने परिवार वालों को भी उसी तरह प्यार करते थे जितना एक परिवार अपने बेटे से इच्छा रखता है वह अपनी मां और बहनों को काफी ज्यादा प्यार किया करते थे। उन्होंने हमें अपनी इच्छा के अनुसार जीना सिखाया है वह अपनी शर्तों के साथ जीना रहना पसंद किया करते थे।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं कश्मीरा ने आगे सिद्धार्थ शुक्ला को ‘अपराजित राजा’ कहते हुए कहा कि सिद्धार्थ राजा की तरह रहते थे और राजा की तरह ही चले गए। उन्होंने आगे कहा कि वे उनके लिए RIP नहीं कह सकती क्योंकि आज भी सिद्धार्थ शुक्ला उनके लिए वह आज भी मुस्कुरा रहे हैं। कश्मीरा ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला को आप ‘अपराजित राजा’ की तरह हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।