Kartik Aaryan Maternal grandmother : माता-पिता को जितना ज्यादा लगाव अपने बच्चे से रहता है। उससे कई ज्यादा नाना नानी को अपने नातिन से रहता है। बता दें कि ज्यादातर बच्चे अपने नाना मामा के घर पर रहना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जैसे छुट्टियों की बात आती है सभी अपनी पैकिंग करते हुए घर ना जाने से पहले नाना नानी के घर पहुंच जाते हैं और जमकर चिल करते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कभी देखने में आया है।
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपनी नानी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह मंजर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। नानी और नातिन की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दोनों की बीच की बॉन्डिंग देखकर समझा जा सकता है कि दोनों के बीच में इतना ज्यादा प्यार है। इन तस्वीरों को खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने करीबी की शादी में मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे हैं। ऐसा मैं जब उनकी मुलाकात अपनी नानी से हुई तो वह अपना आपा खो बैठे और नानी के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आए। इस दौरान तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी वहां उनके साथ शरारत करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी वहां नानी पर प्यार लुटाते हुए यह तस्वीरें सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
तस्वीरों को साझा करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह से वह अपने बचपन में नाना नानी को के साथ में रहते थे,आज उनकी दोबारा मुलाकात होने के बाद उनके 5 साल की यादें ताजा हो गई है। कार्तिक आर्यन और उनकी नानी की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। काम की बात करें तो कार्तिक आर्यन एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं।