The Kapil Sharma Show Off Air: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। कपिल शर्मा ने अपनी दमदार कॉमेडी से दुनिया भर में पहचान बनाई है। आज उनके शो को देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबसे कपिल शर्मा के शो की शुरुआत हुई है उसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।
ऐसे में उनके शो से जुड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को परेशान कर दिया है। अपने कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले कपिल शर्मा विवादों से भी गिरे रहे हैं। ऐसे में अब उनके शो को लेकर खबर आ रही है ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जल्द बंद होने वाला है। यह खबर सामने आने के बाद से ही सभी जानने की कोशिश में लगे हैं कि आखिर शो क्यों बंद होने वाला है।
View this post on Instagram
वहीं इन खबरों के बीच खुद कपिल शर्मा ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा है कि फिलहाल तो उनका शो चल रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में एक लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है। ऐसे में शो को बंद किया जा सकता है। कपिल शर्मा ने कहा कि फिलहाल तो शो चल रहा है। अभी कोई डिसाइड नहीं हुआ है।
कपिल ने आगे कहा कि जुलाई में जाना है, जिसके लिए अभी बहुत समय है। गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन चल रहा है जिसका लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं। लेकिन यहां खबर सामने आने के बाद से ही पेन काफी ज्यादा परेशान है। बता दें कि कपिल शर्मा का शो अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है। ऐसा में शो को देखने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है।