शो चालू होने से पहले Kapil Sharma को लगा एक और झटका, अब चंदू चायवाला ने कहा शो को अलविदा, यह है वजह

Photo of author

By DeepMeena

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही एक बार फिर नए सिरे से चालू होने वाला है। इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां कर ली गई है। इस बार शो में कई कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। वहीं लंबे समय से नजर आने वाले कई कॉमेडियन इस बार कपिल शर्मा के साथ शो का हिस्सा नहीं रहेंगे इसमें कृष्णा अभिषेक और मशहूर कॉमेडियन भारती का नाम भी शामिल है।
Chandra Prabhakar Left The Kapil Sharma Show 1लेकिन शो चालू होने से पहले ही कपिल शर्मा को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। बता दें कि अब खबर आ रही है कि कॉमेडियन चंदन प्रभाकर जो की पिछले लंबे समय से द कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले थे। वहां इस बार शो का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है।
Chandra-Prabhakar-Left-The-Kapil-Sharma-Show-2इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह कुछ समय के लिए आराम करना चाहते हैं इस वजह से वह इस सीजन नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि कपिल का शो अभी चालू भी नहीं हुआ है। उससे पहले ही कपिल शर्मा को एक के बाद एक बड़े झटके लगने जा रहे हैं। शो से पहले ही भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक का नाम हट चुका है, जो कि लंबे समय से लोगों को अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे थे।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandan Prabhakar (@chandanprabhakar)

गौरतलब है कि अब चंदू चाय वाले का नाम सामने आने के बाद से ही कपिल शर्मा शो के चाहने वालों के बीच में निराशा देखने को मिल रही है। अचानक शो को अलविदा कहने को लेकर कई तरह के कयास भी पैदा हो गए हैं, लोगों का यहां तक कह दिया है कि कपिल और उनके बीच में हुई किसी बात की अनबन को लेकर उन्होंने अचानक शो को छोड़ा है। हालांकि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा साथ में नजर आते हैं।

जरूर पढ़ें :

google news follow button