बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया एकाउंट पर काफी ज्यादा समय दें रही है। वे अपने निजी और बड़े मुद्दों को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती है। वैसे तो कंगना को अपनी बेबाक बोली के लिए जाना जाता है। वे पिछले कुछ समय से लगातार बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को लेकर बेबाक बोल रही है। उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर भी अपनी बात बेबाकी से रखी है।
वहीं आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जो अब काफी वायरल हो रही है। वहीं इस तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। बता दें कि इस खास मौके पर कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए उनकी फेवरेट महिलाएं कौन-कौन हैं। उन सभी पसंदीदा महिलाओं की तस्वीरें शेयर कर उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। कंगना ने अपनी मम्मी, बहन और भाभी के साथ तस्वीरें साझा की हैं।
कंगना ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हर दिन महिला दिवस है…मेरे कुछ पसंदीदा पलों को मेरी पसंदीदा महिलाओं के साथ शेयर कर रही हूं। सभी को एक खुशहाल महिला दिवस की शुभकामना। ‘
वैसे तो कंगना की हर पोस्ट वायरल होती है। क्योंकि वे लगातार किसी न किसी मुद्दे पर बोलती रहती है। वहीं कंगना की इस पोस्ट पर भी जमकर प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं इस पोस्ट को उनके चाहने वाले फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए कंगना को इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जोक ऑफ द डे’। वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा है- रिहाना और तापसू पन्नू के बारे में क्या ख्याल है।