आज हम आपको हिंदी सिनेमा के उस कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी है। इतना ही नहीं वे आज भी अपनी लव स्टोरी की वजह से आए हुए रहते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले मशहूर कलाकार कबीर बेदी (Kabir Bedi) की हिंदी सिनेमा के अभिनेता ने सुपरहिट फिल्मों में काम किया और आज भी उन्हें उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है।
हिंदी सिनेमा मैं रहते हुए कलाकार अगर रोल को बखूबी निभाया यही कारण है कि आज भी आपकी ज्यादा याद किया जाता है उन्होंने अपनी अदाकारी है सभी को दीवाना बना दिया था। लेकिन कबीर बेदी जितने ज्यादा अपनी अदाकारी के लिए नहीं जाने जाते हैं उससे कहीं ज्यादा भी अपनी लव लाइफ के लिए सुर्खियां बटोर थे आ रहे हैं आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं जिससे सादाबाद तक अनजान रहे होंगे।
कबीर बेदी उन कलाकारों में आते हैं जिन्होंने अपने 70 साल के करियर में चार बार शादी की है जी हां यह बात सुनने में जितना अजीब लगता है उतना ही सच भी है। इस बात का खुलासा खुद कबीर बेदी ने अपने द्वारा लिखी बुक ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर’ (Stories I Must Tell: The Emotional Journey of an Actor) में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी बातों को बारीकी से बयां किया है बुक में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी सारी बातें लिखी है।
View this post on Instagram
कबीर बेदी ने अपनी इस बुक में अपनी पत्नी प्रोतिमा के बारे में भी उसकी जानकारी साझा की है बता दे कि अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बुक में लिखते हुए बताया है कि शादी करने के बाद दोनों के रिश्ते में काफी ज्यादा नजदीक या थी लेकिन जिस तरह है रिश्ता साल दर साल आगे बढ़ता चला गया इस रिश्ते में भी धीरे-धीरे दूरियां पानी चालू हो गई। उन्हें प्रोतिमा से वहां प्यार नहीं मिल पाया जिसकी भी अपेक्षा किया करते हैं।
लगातार दो शादियों में नाकाम होने के बाद अभिनेता मैं भी तो शादी के लिए टीवी और रेडियो जॉकी निक्की बेदी को अपना जीवन साथी बनाया। लेकिन अभिनेता अपनी तीसरी शादी में भी सफल नहीं रह सके और दोनों के बीच लंबे समय तक चला यह रिश्ता साल 2005 में तलाक के रूप में बदल गया। यहां से दोनों ही कलाकार अलग हो गए। लेकिन कबीर बेदी ने यहां भी अपने लव स्टोरी का दी एंड नहीं किया और उन्होंने 70 साल की उम्र में अपने से 29 साल छोटी परवीन दुसांज (Parveen Dusanj-Bedi) से शादी करली।
इतना ही नहीं कबीर बेदी ने अपनी बुक में परवीन बॉबी को लेकर भी काफी कुछ लिखा है। अभिनेता ने लिखा की जब मैं लगातार तीन शादियों में असफल रहे और उनके जीवन में अकेलापन आ गया उस समय उन्हें परवीन का सहारा मिला। कबीर बेदी ने अपनी इस बुक में लव लाइफ के बारे में और भी काफी कुछ जिक्र किया है इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर से जुड़ी तमाम बातों को भी इस किताब में लिखा है।