बस 4 लाख रुपये देकर बनें चमचमाती Maruti Baleno के मालिक, जल्दी करें कही मौका हाथ से ना निकल जाए

Follow Us
Share on

Second Hand Maruti Baleno: मारुति सुजुकी की बलेनो ने भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाई हुई है क्योंकि इस कार में बेहतरीन लुक और शानदार फीचर तो है ही वही माइलेज भी अच्छा देती है। यह मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली हेच बेकार है जिसका वर्ष 2022 में फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा गया था। मारुति ने जैसे ही बलेनो का हैचबैक वर्जन बाजार में उतारा इसकी बिक्री में और भी बढ़ोतरी होती चली गई। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में कई महीनों यह टॉप सेलिंग कार ओं की लिस्ट में सबसे ऊपर रही।

New WAP

Maruti Baleno

मारुति बलेनो की मार्केट में अच्छी डिमांड है और यही वजह है कि इसके पुराने मॉडल की भी अच्छी पूछ फर्क है। आज हम आपको ऐसी ही बलेनो कार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि नई बर्लिन विजेता वेरी अटकी शोरुम कीमत 8:30 लाख रुपए है लेकिन ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर यह 500000 से कम में उपलब्ध है। अगर आप भी टू व्हीलर से परेशान होकर फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो यह वेबसाइट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

Maruti Baleno 1.3 ZETA

यह कार 4.25 लाख रुपये में लिस्ट की गई है और बिक्री के लिए मुरादाबाद में मौजूद है। डीजल इंजन बलेनो कार कुल 123596 किमी चली हुई है यह सेकंड ओनर कार है जो कि 2015 मॉडल की है।

New WAP

Maruti Baleno 1.2 SIGMA

यह कार 4.35 लाख रुपये में वेबसाइट पर लिस्ट की गई है और बिक्री के लिए कोलकाता में मौजूद है। पेट्रोल इंजन बलेनो कार कुल 23859 किमी चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार 2018 मॉडल की है।

Maruti Baleno 1.3 DELTA

यह कार 4.65 लाख रुपये की वेबसाइट पर लिस्ट की गई है और बिक्री के लिए रेवाड़ी में मौजूद है। पेट्रोल इंजन बलेनो कार 199085 किमी चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार 2018 मॉडल की है।

Maruti Baleno 1.3 ZETA

यह कार 4.75 लाख रुपये की वेबसाइट पर लिस्ट की गई है और बिक्री के लिए बोकारो में उपलब्ध है। डीजल इंजन बलेनो कुल 75723 किमी चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार 2016 मॉडल की है।


Share on