30.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023
spot_img

BSNL के इस धांसू प्लान के आगे Jio-Airtel भी हुए फेल, कम कीमत में पाएं कमाल के फायदे

BSNL Plans: देश में संचालित होने वाली टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर ग्राहकों अपनी और आकर्षित करने के लिए कई बेनिफिट्स वाले प्लान लांच करती है आज देश में कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियां संचालित हो रही है जिनमें jio, airtel, vi शामिल है। लेकिन यह सभी प्राइवेट कंपनियां है वहीं भारत में BSNL जो कि एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। जो अपने ग्राहक को कम पैसे में ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान मुहैया करवाती रहती है।

New WAP

अब BSNL अपने ग्राहकों के लिए इतना शानदार प्लान लेकर आई है जिसमें पूरे 110 दिन की वैलिडिटी मिलेगी जबकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां इतने ही पैसे में केवल 80 से 84 दिन का ही बेनिफिट देती है ऐसे में सरकारी कंपनी का यह ऑफर यूजर्स को काफी फायदा पहुंचा रहा है। बता दें कि BSNL 666 रुपये में पूरे 110 दिन के लिए 2GB डेटा वाला प्लान अपने ग्राहकों को मुहैया करवा रहा है। नेट खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस की नार्मल स्पीड भी दी जाती है।

JIO का 666 वाला प्लान
वहीं BSNL के मुकाबले JIO की बात की जाए तो 666 में JIO की और से अपने ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है और साथ ही 1.5GB डाटा रोजाना दिया जाता है। जोकि BSNL के मुकाबले काफी ज्यादा कम है।

AIRTEL का 666 वाला प्लान
वहीं BSNL के 666 के प्लान के मुकाबले यदि AIRTEL की बात करें तो इसमें ग्राहकों को केवल 77 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती है साथ ही 1.5GB डाटा रोजाना दिया जाता है। हालांकि बाकी की कॉलिंग और s.m.s. की सुविधा मौजूद रहती है।

New WAP

VI का 666 वाला प्लान
AIRTEL और JIO की तरह ही VI में भी सेम बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं।

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles