TMKOC Jethalal On Weight Loss: मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा चर्चाओं का विषय बना रहता है शो से जुड़े कलाकार भी घर-घर में काफी ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में उनसे जुड़ी हर एक जानकारी चर्चाओं का विषय बन जाती है आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 14 वर्षों से लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहा है।
लेकिन पिछले कुछ समय से एक के बाद एक कलाकारों के शो छोड़कर जाने के बाद शो पर गहरा असर पड़ा है। लेकिन आज भी कई चर्चित कलाकार शो में अपनी अदाकारी दिखाते हुए नजर आते हैं, जिनमें जेठालाल यानी दिलीप जोशी का नाम शामिल है। जेठालाल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे में उनको लेकर एक खबर सामने आई है।
New Update out now with new voice overshttps://t.co/DRrtQ4A21w#TMKOC #TMKOCWorld #TMKOCMiniIndia #GokuldhamUniverse #TMKOCComedy #Entertainment #RunJethaRun pic.twitter.com/QJ086nDI70
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) May 14, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि जेठालाल ने पिछले डेढ़ महीने में अपना 16 किलो वजन कम किया है इस बात की जानकारी चर्चाओं का विषय बन गई। दरअसल जेठालाल ने हाल ही में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि किस तरह से एक फिल्म में किरदार के लिए उन्होंने अपना 16 किलो वजन कम किया था।
इसके लिए वे 45 मिनट के लिए पूरे मैरिव ड्राइव स्ट्रेच पर जॉगिंग किया करते थे। काफी मेहनत के बाद उन्होंने 16 किलो अपना वजन कम किया और उन्होंने बताया कि उन्हें सनशेड देखना और बारिश में घूमना काफी ज्यादा पसंद है। बता दें कि जेठालाल निरंतर 14 वर्षों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा है और सब के पसंदीदा कलाकार।