बप्पा के दरबार में मस्ती करते नजर आए छोटे नवाब जेह, Kareena Kapoor संग की ऐसी शरारत फोटो हुई वायरल

Photo of author

By DeepMeena

Kareena Kapoor Jeh Ganesh Chaturthi Celebration 4

Kareena Kapoor: B-town का जाना माना नाम करीना कपूर खान आज भी अपनी दमदार अदाकारी के साथ अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है। जबकि वे 41 साल की हो चुकी है। साल 2012 में सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना कपूर आज दो बेटों की मां बन चुकी और उनके दोनों बच्चे हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं।

New WAP

Kareena Kapoor Jeh Ganesh Chaturthi Celebration 1

बता दें कि करीना के दोनों बच्चों को फैंस का खूब प्यार मिलता है। करीना कपूर का बड़ा बेटा तैमूर बड़ा हो चुका है इस लिए वह कम शरारती है। लेकिन उनका छोटा बेटा जेह खूब मस्ती करता है। हाल ही में करीना कपूर की जेह के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों बप्पा के दरबार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान जेह मम्मी की गोद में बैठे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Kareena Kapoor Jeh Ganesh Chaturthi Celebration 2

New WAP

 

इस दौरान जेह काफी खूबसूरत लग रहा है। वहीं मम्मी करीना कपूर भी मल्टी कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही है। बता दें कि इस दौरान जय मम्मी की गोद में बैठे-बैठे बप्पा के प्रसाद के साथ मस्ती करते हुए नजर आए, इस दौरान की तस्वीरों को खुद करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Kareena Kapoor Jeh Ganesh Chaturthi Celebration 3

इन तस्वीरों को साझा करते हुए करीना ने भी लिखा है कि उनका बेटा किस तरह से मस्ती कर रहा है। जेह की तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं काम की बात करें तो करीना कपूर की हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के साथ में देखी गई थी। इतना ही नहीं जल्द ही वह वेब शो Devotion Of Suspect X में भी नजर आने वाली है।

जरूर पढ़ें :

google news follow button