29 C
Mumbai
Wednesday, March 22, 2023
spot_img

452 करोड़ के इस 3D बंगले में महारानी की तरह रहती है ईशा अंबानी, देखें महलनुमा घर की Inside Photos

Isha Ambani 3D Diamond House: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी अक्सर अपने बच्चों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बता दें कि जिस तरह से नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का व्यक्तित्व झलकता है वैसे ही उनके बच्चे भी लोगों से काफी मिल जुल कर रहते हैं। इस वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। मुकेश अंबानी अपने बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करते हैं।
Isha Ambani House Gulita 2पूरे अंबानी परिवार के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की जो कि पीरामल परिवार की बहू है उनकी शादी आनंद पिरामल से हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं ईशा अंबानी मुंबई के जिस बंगले में रहती है उसकी कीमत 452 करोड रुपए जिसे खुद उनके ससुर अजय पीरामल द्वारा गिफ्ट में दिया गया था।

New WAP

ससुर अजय पीरामल ने किया गिफ्ट

Isha Ambani House Gulita 5मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद यह बंगला 3D टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें महारानियों की तरह मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी रहती है। 11 मीटर ऊंचे इस बंगले को 50000 वर्ग फीट में बनाया गया है। जो कि हर तरफ से काफी आलीशान दिखाई देता है अंदर से भी यह बंगला काफी खूबसूरत है हर एक चीज काफी महंगी इस बंगले में उपयोग की गई है।
Isha Ambani House Gulita 3

इस घर को गुलीता नाम दिया गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आनंद पीरामल और ईशा अंबानी द्वारा अपने इस घर को गुलीता नाम दिया गया है। आनंद और ईशा अंबानी के बीच में काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है दोनों पति-पत्नी अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं हर एक प्रोग्राम में ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ में शिरकत करती हुई नजर आती है।
Isha Ambani House Gulita 4आनंद और ईशा के घर में तीन बेसमेंट मौजूद है घर में हर एक फैसिलिटी आपको देखने को मिलेगी घर का इंटीरियर से लेकर कलर सोफा सेट से लेकर बेडरूम हॉल गार्डन सबकुछ काफी ज्यादा आलीशान बना हुआ है। बंगले में काफी ऐसो आराम के साथ दोनों पति पत्नी रहते हैं। बता दें कि आनंद और ईशा की शादी 2018 में हुई थी। आज दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं।

New WAP

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!