Ali fazal Richa Chaddha: तेजी से बदलते समय में लोगों में अब फिल्मों से ज्यादा जुनून वेब सीरीज देखने को लेकर होता है। आज के समय मे मानों वेब सीरीज ने सभी का दिल जीत रखा है। सभी वर्ग के लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं। जिसके चलते इनकी पॉपुलरटी भी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन वेब सीरीज में सबसे बड़ा रोल तो करेक्टर का होता है। जो लोगों में अपनी छाप छोड़ रहा है।

मिर्जापुर के गुड्डू भईया
आज हम एक ऐसे ही किरदार की बात कर रहे हैं। जिसका नाम छोटे बच्चों के मोह से सुनना भी आम बात है। दरअसल, हाल में आई वेब सीरीज मिर्जापुर ने सभी को खूब इंटरटेन किया। लेकिन इसमें कुछ किरदार ऐसे भी थे। जिन्हें आज भी उनकी अदाकरी से ज्यादा उनके नाम से जाना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं। गुड्डू भईया’ बने अली फज़ल की जिन्होंने अपने किरदार से सभी को खूब प्रभावित किया। आज उनसे जीवन से जुड़ी कुछ बातों से आपको अवगत कराते हैं।

फर्स्ट सैलरी ट्रेंड पर बताई पहली कमाई
हाल ही में ट्विटर पर पिछले दिनों एक ट्रेंड बेहद वायरल हुआ था। इस ट्रेंड का नाम था ‘फर्स्ट सैलरी ट्रेंड’ जिसमें लोगों ने अपनी पहली कमाई के बारे में खुलकर बताया था। इसी क्रम में ‘मिर्ज़ापुर’ वेबसीरीज में ‘गुड्डू भईया’ बने अली फज़ल ने भी अपनी पहली कमाई के बारे में बताया था।

बता दें कि मिर्जापुर में सभी का दिल जीतने वाले गुड्डू भईया का जीवन भी संघर्षों से भरा है। उनके जीवन में एक दौर ऐसा था। जब उन्होंने अपने कॉलेज की फीस जमा करने के लिए एक कॉल सेंटर में काम करने के बाद 8000 रुपए कमाए थे। यह बाद खुद अली फज़ल ने ‘फर्स्ट सैलरी ट्रेंड’ में बताई थी। लेकिन आज वे अच्छे मुकाम पर है और इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं।

वैसे तो वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कई और भी किरदार थे। जिन्हें भी खूब पसंद किया गया था। लेकिन मिर्जापुर के दीवानों नेअली फज़ल के किरदार ‘गुड्डू पंडित’ को बेहद पसंद किया था। अपने इस किरदार से सभी के दिलों में अली ने अपनी छाप छोड़ दी। उन्हें आज भी लोग गुडडू भईया के नाम से ही जानते हैं।

ख़बरों की मानें तो पहले उन्हें ‘मुन्ना भईया’ के किरदार के लिए कास्ट किया जाना था। हालांकि, शुरुआत में अली ने इस वेब सीरीज को ही करने से साफ़ मना कर दिया था लेकिन इसके बाद मेकर्स ने उन्हें दोबारा एप्रोच किया, जिसके बाद वह इसे करने के लिए राज़ी हो गए थे.पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली इस समय एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं।