Indian Students in Canada : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे के तरफ से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या होने के बाद भारत सरकार से काफी ज्यादा तनातनी बढ़ गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने इसका इल्जाम भारत सरकार पर डाला है लेकिन भारत ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। 86 गतिरोध के कारण भारत और कनाडा ने एक दूसरे के सीनियर डिप्लोमेट्स को भी देश से बाहर निकाल दिया है।
Indian Students in Canada करते हैं पढ़ाई
फिलहाल दोनों देशों के बीच गर्मी देखने को मिल रही है। भारत ने कनाडा के वीजा पर रोक लगा दिया है। भारत में एक बड़ी संख्या में लोग कनाडा जाकर रहते हैं इसमें बड़ी संख्या में छात्र होते हैं। सियासी गतिविधि के बीच भारतीय छात्रों की परेशानियां बढ़ गई है। कनाडा में अभी के समय में 60000 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
यह सभी छात्र स्टडी वीजा पर वहां गए हैं।अकेले पंजाब से 50000 लोग पढ़ने के लिए विदेश जाते हैं और यह सभी लोग कनाडा और दूसरे मुल्कों में पढ़ाई के साथ-साथ खर्चा निकालने के लिए छोटा-मोटा काम भी करते हैं।
जानिए क्यों भारत के छात्र कनाडा जाते हैं पढ़ने
भारत के छात्र जब विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं तो वह वहां पर रहकर कई तरह की तैयारी करते हैं। छात्रों के लिए यह पढ़ाई का एक पसंदीदा जगह बन गया है क्योंकि यहां पर क्वालिटी एजूकेशन और डिग्री मिलती है जिसे काफी महत्व है। कनाडा में डिग्री लेने के बाद अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है इसलिए यह स्टूडेंट का फेवरेट जगह है। इसके साथ ही उस आस्ट्रेलिया आदि देशों की तुलना में कनाडा में सस्ती डिग्री मिलती है।
स्थानीय की तुलना में भारतीय छात्रों को देनी होती है चार गुना फीस
आपको बता दे कि भारतीय छात्रों से कनाडा के स्थानीय छात्रों की तुलना में चार गुना फीस ली जाती है। कनाडा के अर्थव्यवस्था में लगभग 70000 करोड़ का योगदान भारतीय छात्रों की फीस से आती है। लेकिन कनाडा के छात्रों की तरह भारत के छात्रों को सुविधा नहीं मिलती।
रहने की होती है दिक्कत
कनाडा पढ़ने आई एक छात्र के अनुसार यहां पर रहने की काफी दिक्कत होती है। लड़की ने कहा कि मुझे यहां एक घर मिला जहां मैं 4 महीने तक रही। यहां और भी लोग रह रहे थे साथ में रहने के कई दिक्कतें होती है और साफ सफाई की परेशानी होती थी। वही कनाडा के मकान मालिक हमसे परेशान हो जाते इसके अलावा कल्चरल डिपेंडेंट भी होता था। यहां पर घर बदलने का अलग ही स्ट्रेस होता है।
कुछ लोगों को तो बेसमेंट में रहना पड़ता है जहां सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती। बेसमेंट में भी कई लोग एक साथ रहते हैं। कनाडा में घर का किराया 9.6% तक बढ़ गया है। यहां पर रहने वाले भारतीय छात्र काफी परेशान है।
यह भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति में अब हफ्ते में 29 घंटे लगेगी क्लास, 10 दिन बिना बस्ते के स्कूल आएंगे बच्चे
हेल्थ की सुविधाओं में होती है काफी कमी
एक छात्रा ने कहा कि कनाडा में हेल्थ स्टाफ की काफी कमी है। छात्र ने कहा कि मेरा एक दोस्त जल गया उसे अपना घाव दिखाने के लिए वेटिंग रूम में 5 से 6 घंटे इंतजार करना पड़ा।क्योंकि यहां हेल्थ स्टाफ की बहुत ही कमी है।