भयानक कार दुर्घटना में भारत के इस खिलाड़ी की हुई मौत, पुरे खेल जगत में पसरा मातम….

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Indian Player death in car accident

K E Kumar Accident: बीते रविवार चेन्नई में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप के दौरान एक बहुत ही दुखद घटनाक्रम सामने आया है। मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर 59 साल के रेसर के ई कुमार हादसे का शिकार हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इस भयानक हादसे में रेसर के ई कुमार का दुखद निधन हुआ।

New WAP

K E Kumar Accident

इस कार रेसिंग चैंपियनशिप में के ई कुमार की कार एक प्रतियोगी कार से टकरा गई थी। दोनों कार के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि कुमार की कार ट्रैक से बाहर हो गए और बाउंड्री से टकराकर छत पर जा गिरी। इस दुखद घटनाक्रम के बाद रेस को रोक दिया गया और तुरंत ही कुमार की कार को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

अनुभवी और कुशल रेसर थे कुमार

इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप के अध्यक्ष विक्की चंडोक ने बताया कि यह घटनाक्रम बेहद दुखद है। कुमार एक बहुत ही अच्छे चालक और अनुभवी रेसर थे। वह मेरे कई सालों से घनिष्ठ मित्र और एक अच्छे प्रतियोगी रहे हैं। एमएमएससी और पूरा चैंपियनशिप उनके इस निधन पर शोक प्रकट करता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुखद पल में हिम्मत दे।

अध्यक्ष विक्की चंडोक ने यह भी जानकारी दी कि खेलों के राष्ट्रीय शासी निकाय एफएमएससीआई और आयोजकों ने इस घटनाक्रम की जांच प्रारंभ कर दी है। रेसर कुमार के सम्मान में सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है और रेस स्थगित कर दी गई है। के कुमार एमएमएससी के आजीवन सदस्य भी थे।

New WAP

google news follow button