Indian Idol 14 में नेहा कक्कड़ और हिमेश के जगह नजर आएंगे यह जज, होस्ट के नाम में भी हुआ बदलाव

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Indian ideal 14

Indian Idol 14 : हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कर अब इंडियन आईडल फोटो इस सीजन का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। इन दोनों जजों के जगह पर कुमार सानू और श्रेया घोषाल नई आवाजों को पर रखेंगे और जजेस के साथ सो के नए होस्ट के नाम भी सामने आए है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि जजों के बदलाव क्यों किए गए हैं? इस बार हिमेश रेशमिया नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण शो का हिस्सा क्यों नहीं है? तो आईए जानते हैं इसके पीछे की बड़ी वजह….

New WAP

इस वजह से हुई हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कर बाहर

जब मीडिया ने हिमेश रेशमिया से इंडियन आइडियल फोटो के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ” मैं इस बार सारेगामापा” का जज बना हूं इसलिए डेट्स की दिक्कत हो रही थी। इंडियन आइडल और मेरा टाइमिंग नहीं बैठ रहा था इसलिए मुझे खुशी है कि कुमार सानू इस शो को जज करेंगे। आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ भी सारेगामापा में व्यस्त है।

जानिए कौन करेगा Indian ideal 14 होस्ट

हिमेश रेशमिया नेहा कक्कर की जगह कुमार सानू और श्रेया घोषाल को लाया गया है वही आदित्य नारायण की जगह हुसैन कुवाजेरवाला को शो का होस्ट करने के लिए बुलाया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।

New WAP

यह भी पढ़ें : Netflix पर धमाका करने अगस्त में आ रहे हैं यह 8 फिल्में और वेब सीरीज, खत्म होगा इंतजार जाने रिलीज डेट

खुशी से दर्शक झूम उठेंगे

सोनी टीवी के नए जज के पैनल की घोषणा होते ही एक वीडियो सामने आया और विश्व वीडियो पर कमेंट करते हुए दर्शक श्रेया घोषाल और कुमार सानू का स्वागत कर रहे हैं। वही श्रेया घोषाल का कमबैक होने से दर्शक काफी खुश है और दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

google news follow button

Leave a Comment