बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही है। बता दे कि वे कंटेस्टेंट राकेश बापट के साथ में अपनी लव केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चाओं में चल रही है। इन दिनों उनके बहुत से ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वे राकेश बापट के साथ में किस करती हूं नजर आ रही है इस तरह की वीडियो फैंस की बेचैनी को खूब बड़ा रही है। इस बार बिग बॉस का आगज ओटीटी प्लेटफार्म पर हो रहा है। जिसमें 13 कंटेस्टेंट है।
दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। शो के दौरान दोनों ही कंटेस्टेंट की बॉन्डिंग काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। बता देगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस को है कुछ समय हुआ है लेकिन घर के अंदर काफी विवाद और तीखी बहस भी देखने को मिल गई है इस दौरान शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव केमिस्ट्री लोगों को हंसा इंप्रेस कर रही है बता दे कि दोनों ही कंटेस्टेंट ज्यादातर समय एक दूसरे से बात करते हुए नजर आते हैं।
Aww, Shamita – Raqesh toh hai too CUTE❤️
Drop pappis 😘 in the comments below for these two.
Watch #BiggBossOTT, streaming now on Voot!
Presenting sponsor: @vimalelaichi#BBOtt #BBOttOnVoot@BiggBoss @VootSelect @karanjohar @BeingSalmanKhan @swiggy_in @CoinDCX pic.twitter.com/Uunseh3Q12
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 28, 2021
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस की ओर से एक वीडियो क्लिप को जारी किया गया है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है बता दें कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की केमिस्ट्री दिन-ब-दिन काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय स्पेंड कर रहे हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट की इस तरह से बढ़ती नजदीकियां लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर रही है।
View this post on Instagram
हाल ही में जो वीडियो क्लिप जारी किया गया उसमें शमिता शेट्टी राकेश बापट को किचन में दिखाई दे रहे हैं और इस शमिता शेट्टी राकेश को कुछ सिखाती हुई नजर आ रही है। यहां पहला मामला नहीं है जब दोनों कंटेस्टेंट इस तरह से एक दूसरे के साथ में नजर आए हो घर में एंट्री के बाद से ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री सभी को खाता ही प्रेस कर रही है। वहीं जरा दोनों के बीच में कुछ ऐसी बात हो जाती है कि राकेश बापट थोड़े गुस्से हो जाते हैं इसमें शमिता शेट्टी उनको बोलती है गुस्सा क्यों हो रहे हो मेरे पास आओ और मुझे किस करो, इतना कहना क्या बात राकेश बापट शमिता शेट्टी की बात मानते हुए उनके पास आते हैं और उन्हें गालों पर किस कर लेते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो इस बार इसे सलमान खान नहीं करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और यह शो इस बार भी विवादों भरा रहने वाला है। क्योंकि जिस तरह पर घर में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो तीखी बहस करते हुए नजर आते हैं। पता नहीं क्या कुछ समय पहले ही राकेश बापट भी अपने पिता को याद करते हो काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे उस समय शमिता शेट्टी ने उन्हें संभालने का काम किया था जब से ही दोनों की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।