Bullet Invoice: 1986 में मात्र इतने रुपए में मिलती थी 350cc बुलेट, 36 साल पुराना बिल हुआ वायरल

Follow Us
Share on

Bullet Invoice: सोशल मीडिया आज के समय में कैसा प्लेटफार्म में जहां पर आए दिन ऐसी बहुत सी जानकारियां वायरल होती है दिन से पहले कभी लोग रूबरू नहीं हुए होंगे आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग हर वर्ग का इंसान करता है ऐसे में यहां इतनी तेजी से फैलने वाला प्लेटफार्म बन चुका है जहां पर कोई भी चीज पलक झपकते ही करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है।

New WAP

350cc bullet 1986

ऐसे में ज्यादातर लोग चीजों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करते हैं। हाल ही में एक 350cc बुलेट का 36 साल पुराना बिल वायरल हो रहा है। जिसमें बुलेट की कीमत देख हर कोई हैरान है। आज बुलेट लेने जाएंगे तो इसकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपये में आती है। लेकिन साल 1986 में बुलेट की कीमत ₹18700 थी।

गौरतलब है कि एक समय ऐसा था जब बुलेट का द्वार लगभग बाजार से खत्म हो गया था लेकिन जबसे बुलेट में नए रूप में मार्केट में दस्तक दी है उसके बाद से ही युवाओं के बीच में बुलेट को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन समय के साथ उसकी कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। वायरल हो रहे इस बिल को royalenfield_4567k नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है।

350cc 1986 bullet invoice

बिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब तक इस बिल पर हजारों की संख्या में लोगों के रिएक्शन आ चुके हैं सभी काफी ज्यादा हैरान हैं क्योंकि आज बुलेट लाखों रुपए में आती है लेकिन 36 साल पहले इसकी कीमत एक मोबाइल फोन की कीमत के बराबर हुआ करती थी हालांकि उस समय बहुत रीयर केस में लोगों के पास बुलेट होती थी।

New WAP


Share on