लड़कियों को इमोशनली इंप्रेस करने के लिए मां की ‘नकली’ कब्र पर ले जाते थे संजय दत्त, फिर रोने का करते थे झूठा नाटक!

Photo of author

By DeepMeena

Sanjay Dutt Nargis 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार संजय दत्त जिन्हें संजू बाबा के नाम से जाना जाता है आज काफी उम्रदराज हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले काफी ज्यादा बेताब नजर आते हैं। हाल ही में उनका शानदार रूप केजीएफ चैप्टर 2 में देखने को मिला था। जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाते हुए लोगों के बीच में खूब सुर्खियां बटोरी है।

New WAP

Sanjay Dutt Nargis 1

अपने अब तक के करियर में संजू बाबा की स्क्रीन पर हर तरह का किरदार निभा चुके हैं जिसमें वह हिट रहे हैं। संजय दत्त अपनी पर्सनल और फिल्मी दोनों लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए रहते हैं। बता दें कि उन्हें लोग प्यार से संजू बाबा और मुन्ना भाई के नाम से भी जानते हैं, और वह फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए खबरों में बने रहते हैं। वे कई तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी में भी शामिल रह चुके हैं, और साथ ही जेल की हवा भी खा चुके हैं।

sunil dutt nargis sanjay dutt

New WAP

संजय दत्त की जिंदगी खुली किताब की तरह रही है लोग उनके बारे में सब कुछ जानते हैं। संजय दत्त के कई अफेयर्स रह चुके हैं। अपनी लव लाइफ का खुलासा संजय दत्त कई बार इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं इतना ही नहीं उनके जीवन पर आधारित फिल्म संजू में भी उनकी लव लाइफ से जुड़ी कहानी के बारे में ब्यौरा दिया गया है। शायद आप लोग नहीं जानते होंगे कि मुन्ना भाई के टोटल 308 अफेयर्स रह चुके हैं।

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में संजय दत्त के कैसे झूठ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। अपने जीवन में अनगिनत अफेयर्स कर चुके संजू बाबा लड़कियों को पटाने के लिए एक अनोखा ही तरीका अपनाया करते थे जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। बता दें कि संजू बाबा आपने रिलेशनशिप को लेकर एक झूठ का सहारा लेते थे, ताकि लड़कियां उनके करीब आ सके और यह झूठ उनकी मां से जुड़ा हुआ हैं।

Sanjay Dutt Young

चलिए हम आपको बताते हैं कि राजकुमार हिरानी ने इस सिक्रेट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह पहले लड़की को अपने साथ डेटिंग पर ले जाते थे। डेटिंग के तुरंत बाद अपनी गर्लफ्रेंड को अपने साथ एक कब्रिस्तान ले जाते थे जहां वह अपनी मां की नकली कब्र पर रोने का नाटक करते थे। राजकुमार हिरानी ने इंडिया टुडे के इंटरव्यू के दौरान यह बात कही की संजू बाबा पहले अपनी गर्लफ्रेंड को एक कब्रिस्तान लेकर जाते थे वहां रोने का दिखावा करते थे।

इतना ही नहीं बल्कि वह कहते थे कि मैं तुम्हें सबसे पहले अपनी मां से मिल बाना चाहता हूं। संजू बाबा के इस इमोशनल ड्रामा को हकीकत समझते हुए लड़कियां उनके करीब आ जाया करती थी। संजय दत्त ने इस तरीके को एक बार नहीं अनगिनत बार अपनाया है। हर बार वे अपने इस तरीके में सफल हुआ करते थे। काम की बात करें तो संजय दत्त रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं। लेकिन वे इन दिनों केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के लिए खूब चर्चाओं में है।

google news follow button