Folding Cooler: इन दिनों भारत में लगभग हर क्षेत्र में गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे में लोगों को ठंडी ठंडी हवा की याद सताती है। ऐसे में अधिकतर लोग कूलर या एसी का इंतजाम करते हैं और ठंड से अपना बचाव करते हैं। देखने में आता है कि घर हो या ऑफिस ऐसी एक बार इंस्टॉल कर लेने के बाद निकाला नहीं जाता है। लेकिन कूलर के साथ घर हो या ऑफिस सभी को यह समस्या रहती है कि गर्मी खत्म हो जाने के बाद इस कूलर को कहां रखें। हालांकि कूलर के साथ रखरखाव पर भी ध्यान देना होता है तो ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक नए कूलर को बनाया है।
अगर आप भी गर्मियों के आने और गर्मियों के जाने के बाद कूलर को रखने की समस्या से परेशान है तो मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने आपकी हर समस्या को खत्म कर दिया है। इन छात्रों ने मिलकर एक ऐसा कूलर बनाया है जो पूरी तरह से फोल्ड हो जाता है और जगह भी ज्यादा नहीं लेता है। इन छात्रों को भी अपने घर में कूलर की साफ सफाई और उसे रखने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। तभी इन्हें एक फोल्डिंग कूलर बनाने का आइडिया अपने दिमाग में आया। फिर इन पांच इंजीनियरिंग छात्रों ने मिलकर सबसे पहले डिजाइन बनाया और उसके बाद काम शुरू किया।
यह भी पढ़ें : अब देश में गर्मी हो या सर्दी सभी को फ्री मिलेगी बिजली! नहीं आएगा बिजली का बिल
2 महीने लगे कूलर को बनाने में
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अमोघ परमार, करण सुर्वे, कनिष्क राठौर, कृति सिंह और कृतिका कारपेंटर के साथ मिलकर 2 महीनों में फोल्डिंग कूलर तैयार किया है। कॉलेज के प्रोफेसर एम के जैन ने इन सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिया और इस फोल्डिंग कूलर को बनाने में मदद की। यह फोल्डिंग कूलर अपनी हाइट से एक तिहाई तक कोल्ड हो जाता है जिससे गर्मियां खत्म होने के बाद इसे रखने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें : 5G नेटवर्क पर भी नहीं मिल रही इंटरनेट स्पीड तो इस ट्रिक से पाएं सुपरफ़ास्ट Mobile Internet स्पीड
यह फोल्डिंग कूलर गर्मियां शुरू होने से पहले सिर्फ 5 मिनट में फिर से खोल कर तैयार हो जाता है जिसमें 135 लीटर से ज्यादा पानी संग्रहित हो सकता है। हालांकि यह फोल्डिंग कूलर दिखने में एक साधारण कूलर की तरह ही है लेकिन इसमें ठंडी हवा के लिए तीनों तरफ घास लगाई गई है वह बड़े कूलर की मोटर से हवा प्रवाहित की जाती है। आने वाले दिनों में इस फोल्डिंग कूलर को और भी नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि इसे गर्मियों के बाद रखने की समस्या से छुटकारा मिल सके।