खो गयी या काम नहीं कर रही बाईक की चाबी तो ऐसे करे स्टार्ट, जान ले तरीका जो बचाएगा इस मुसीबत में

Follow Us
Share on

Start Bike Without Key : भारत में आए दिन कोई ना कोई कंपनी अपनी नई बाइक लांच कर रही है और इन्हें सुरक्षा देने के लिए हैंडल लॉक की सुविधा मिलती है। हैंडल लॉक देने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इसे चोरी होने से बचाना होता है। लेकिन कई बार गाड़ी चोरी होने की बजाय इसकी चाबी गलती से गुम हो जाती है या लॉक खराब हो जाने से चाबी काम नहीं करती है। इस गंभीर समस्या से आपको केवल मोटरसाइकिल मैकेनिक ही बाहर निकाल सकता है लेकिन अगर वह भी आपकी पहुंच में नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे चाबी खो जाने के बाद भी आप बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं।

New WAP

मोटरसाइकिल का ऑन ऑफ़ का सिस्टम करंट की सप्लाई को चालू या बंद करता है। ऐसे में अगर आपके पास चाबी नहीं है तो आप बाइक को स्टार्ट नहीं कर पाएंगे लेकिन जैसे ही आप चाबी लगाकर ऑन करेंगे तो बाइक के इंजन तक करंट पहुंच जाता है। इसके बाद आपकी किक या सेल्फ स्टार्ट स्विच से अपनी बाइक को चालू कर सकते हैं। लेकिन वर्तमान दौर की BS6 मोटरसाइकिल और स्कूटर इस तरह से काम नहीं करते हैं इनमें इमोबिलाइजर लगा होता है जिसे बिना चाबी के चालू करना असंभव है।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने खरीदी 4.18 करोड़ की लक्ज़री SUV, 300 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

ऐसे करें बिना चाबी के बाईक स्टार्ट

अगर आपकी बाइक की भी चाबी खो गई है या इग्निशन सिस्टम काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले आप बाइक को स्टैंड पर खड़ा करें। इसके बाद आपको बाइक के हैंडल से लगे हुए इग्निशन सिस्टम के वायर को ढूंढना होगा जोकि बाइक के इंजन से जुड़ा हुआ होता है। आप इस वायर को एक मोटे बंडल में बंधी हुई कई सारी तारों के बीच देख सकते हैं। इस वायर पर मेल फीमेल सॉकेट लगे होंगे जिसे जोड़ा और अलग किया जा सकता है।

New WAP

इग्निशन सिस्टम के वायर को ढूंढ लेने के बाद आपको सॉकेट को अलग करना होगा। सॉकेट में एक तरफ मेल तो एक तरफ फीमेल सॉकेट होता है तो फीमेल सॉकेट में आपको दो-तीन छोटे छेद दिखाई देंगे। फिर आपको एक छोटा वायर का टुकड़ा लेना है जिसके दोनों सिरोको फीमेल सॉकेट के अलग-अलग छेद में डाल देना है। ऐसा करने के बाद आप इंडिकेटर या लाइट को चालू करके चेक कर सकते हैं कि वायर ठीक तरह से छेद में चला गया है। अगर बाइक की न्यूट्रल लाइट या इंडिकेटर चलने लगे तो समझ जाइए कि कनेक्शन ठीक से हो गया है।

यह भी पढ़ें : लोग Platina, Splendar बेच खरीद रहे Maruti Wagon R CNG, अभी खरीदने पर होगा कितना फायदा

कनेक्शन ठीक से हो जाने के बाद आप किक से या सेल्फ से बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि बाइक बंद करने के लिए आपको इस तार को निकालना होगा। आशा करते हैं आपके सामने ऐसी कोई परिस्थिति ना आए जिसमें आपको यह प्रयोग मे लाना पड़े क्योंकि यह केवल आपात स्थितियों के लिए ही उचित है। कृपया इस जानकारी का उपयोग किसी भी गलत कार्य के लिए ना करें।


Share on