अगर खड़ी गाड़ी में AC चलता रहे तो 1 घंटे में कितना पेट्रोल खर्च हो जाएगा? जानकर AC से कर लेंगे तौबा

Follow Us
Share on

Car Air Condition Fuel Consumption : गर्मियों के समय में बिना एयर कंडीशन के कार चलाना लगभग सभी के लिए एक भयानक सपने जैसा है। अगर ऐसे में गाड़ी का एयर कंडीशन (AC) खराब हो जाए तो लोगों के लिए और भी मुश्किल हो जाती है। तो क्या यह एयर कंडीशन बिना ईंधन के चलता है क्या AC और इंजन आपस में जुड़े हुए होते हैं? हम आपको बता दें की कार में लगा हुआ एयर कंडीशन गाड़ी के ईंधन से ही चलता है तो ऐसे में अगर गाड़ी खड़ी करके AC को चलाया जाए तो कितना ईंधन खर्च होगा यह जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Tata Nano की बोलती बंद करने आ रही है Bajaj की Nano कार, बाइक की कीमत में माइलेज है जोरदार

कैसे काम करता है कार का एयर कंडीशनर

कार में लगा हुआ AC तभी काम करता है जब आपकी गाड़ी स्टार्ट होती है क्योंकि AC का कंप्रेसर इंजन से कनेक्टेड होता है। ऐसी अवस्था में अगर आप एयर कंडीशन (AC) का उपयोग करते हैं तो आपकी गाड़ी के माइलेज में 5 से 6% की कमी आ सकती है। रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि चलती हुई गाड़ी में एयर कंडीशन चलाने से माइलेज में कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन वहीं अगर खिड़कियां खुली हो तब आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो सकता है। क्योंकि इस स्थिति में कार में लगा हुआ AC अधिक ईंधन की खपत करेगा।

यह भी पढ़ें : एडवेंचर लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ Fortuner को टक्कर देने आ रही है Mahindra Baaz

New WAP

उदाहरण के रूप में यदि आपकी कार में 1000 सीसी का इंजन लगा हुआ है और आप 1 घंटे तक AC चलाते हैं तो यह 0.6 लीटर इंधन की खपत करेगा वहीं अगर खड़ी हुई कार में यह खपत दुगनी हो जाएगी। कई अवस्थाओं में यह आपकी गाड़ी के इंजन की स्थिति पर भी निर्भर करता है कि वह कितना इंधन उपयोग करेगा। सामान्यतः हैचबैक कार खड़ी अवस्था में एक घंटा AC चलाने पर 1.2 लीटर ईंधन खपत करती है। आप सभी को यह बता दे कि सामान्य स्थिति में अगर आप कार चला रहे हैं और एयर कंडीशन (AC) का उपयोग कर रहे हैं तो आपके माइलेज में 5-6% तक की कमी देख सकते हैं।


Share on