30 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

कांग्रेस में घमासान, राहुल खेमा नहीं संभला तो 200 नेता पार्टी बदलने को तैयार है

कांग्रेस में नेतृत्व के संकट और पार्टी के चिंताजनक हालात में बदलाव के लिए आवाज उठाने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं का अंदरखाने समर्थन बढ़ रहा है। राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की पैरोकारी कर रहा युवा ब्रिगेड अगर वरिष्ठ नेताओं पर हमला करता रहा तो देर-सबेर देशभर में पार्टी के करीब दो सौ नेता खुलकर वरिष्ठ नेताओं के पक्ष में आने को तैयार हैं। स्पष्ट है कि सुधार चाहनेवाले नेताओं की घेराबंदी की गई, तो कांग्रेस की कलह और बढ़ेगी।

New WAP

Gulam Nabi
source google

बदलाव की वकालत कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा एजेंट बताकर उन पर निशाना साधने की राहुल ब्रिगेड की कोशिश कारगर नहीं होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नेताओं का बड़ा वर्ग सुधारों के सवाल को भाजपा से जोड़ने की कोशिश को बहानेबाजी और यथास्थिति बनाए रखने की जुगत मान रहा है। पार्टी के हालात पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले एक नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी के एक बड़े वर्ग को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ऐसे में बदलाव के सवालों पर बहानेबाजी से बात बिगड़ेगी और कई नेता खुलकर सामने आएंगे।

सवाल उठाने वाले नेताओं की लड़ाई सोनिया या राहुल के खिलाफ नहीं

इन सवालों को राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने से रोकने या गांधी परिवार के खिलाफ विद्रोह बताने के राजीव साटव, माणिक टैगोर और केसी वेणुगोपाल सरीखे नेताओं का प्रयास जारी रहा तो स्थिति बिगड़ेगी। पत्र लिखने वाले कुछ नेता अन्य नेताओं से गुपचुप संपर्क व संवाद भी कर रहे हैं। इनका यह भी कहना है कि सवाल उठाने वाले नेताओं की लड़ाई सोनिया या राहुल के खिलाफ नहीं, बल्कि ऐसे हालात में भी दरबारी संस्कृति को मिल रहे प्रश्रय के विरुद्ध है।

New WAP

kapil sibbal
source google

अध्यक्ष से लेकर पार्टी कार्यसमिति के चुनाव और संसदीय बोर्ड के गठन जैसे सवालों पर गौर करने के बजाय इन्हें सामने लाने वाले नेताओं पर किए जा रहे हमले पर एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, वीरप्पा मोइली या शशि थरूर सरीखे नेताओं को भाजपा से जोड़ने का हथकंडा काम नहीं आने वाला।

randeep surjewala
source google

पत्र लिखने वाले समूह में शामिल इस नेता ने कहा कि वाकई राहुल गांधी पार्टी की कमान थामना चाहते हैं, तो उन्हें परिपक्व तरीके से सीधे बात करनी होगी। कामकाज की कार्यशैली में बदलाव के साथ पार्टी में सलाह-मशविरे का एक मैकेनिज्म तत्काल बनाना होगा। देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस हकीकत से रूबरू हैं कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद भी नेतृत्व की शैली और चंद नेताओं तक सीमित संगठन का स्वरूप नहीं बदला है।

shashi tharur
source google

ऊपर ही हो जाते हैं सब फैसले

उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड नहीं होने की वजह से सारे निर्णय हाईकमान और उसके इर्द-गिर्द के नेता करते हैं। राज्यसभा या विधान परिषद के टिकट तय होते हैं तो 90 फीसद वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी तक नहीं होती है, जिससे जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है। कांग्रेस की सियासी जमीन खिसकने की यह एक बड़ी वजह है।

DIGVIJAY SINGH
source google

आलम तो यह है कि ब्लॉक का अध्यक्ष भी दिल्ली से तय होता है, जिससे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की ताकत कमजोर हो गई है। गुलाम नबी आजाद ने इन्हीं हालातों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि संगठन और कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ, तो कांग्रेस को 50 साल तक विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles