किस्मत हो तो ऐसी: बंदे से एक साथ दो सगी बहनों ने की शादी, हकीकत जान आप भी करेंगे लड़के की तारीफ

Follow Us
Share on

Rajasthan Marriage Viral Story: देशभर में शादियों का दौर चल रहा है। आए दिन शादियों से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से खूब वायरल होती है। कोई शादी दहेज को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहती है, तो कोई शादी दूल्हा दुल्हन द्वारा किए जाने वाले अजीबोगरीब हरकतों की वजह से लेकिन इन दिनों राजस्थान में हुई एक शादी काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है जोकि को सुर्खियों में है।

New WAP

दरअसल, शादी एक लड़का और एक लड़की के बीच में होती है। लेकिन आज हम जी शादी की बात करने जा रहे हैं। इसका फंडा कुछ अलग है यहां पर एक दुल्हन के साथ लड़के को एक दुल्हन शर्त के तौर पर मिली है यानी कि एक लड़के ने दो सगी बहनों से एक साथ शादी की है और आप तीनों काफी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान के टोंक का हैं।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला टोंक जिले में पड़ने वाले उनियारा के मोरझाला का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले हरिओम मीणा की निवाई तहसील की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ में हुई है, जिसके बाद से ही या शादी की चर्चा है जोर शोर से चल रही है। अब सोशल मीडिया पर भी है शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, तो आपको बता दें कि इस शादी के पीछे एक बड़ी शर्त है।

दरअसल, हरिओम की शादी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता के साथ तय की गई थी लेकिन बाबूलाल मीणा की छोटी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है और वहां हर समय कांता के साथ में ही रहती है। ऐसे में कांता ने अपनी बहन को अपने साथ ही रखने का फैसला किया और उन्होंने हरिओम के सामने बड़ी शर्त रख दी। उन्होंने कहा कि जो उनसे शादी करेगा उसे उनकी बहन का भी ख्याल रखना होगा।

New WAP

गौरतलब है कि हरिओम मीणा पहली ही नजर में कांता को दिल दे बैठे थे। ऐसे में वह शादी के लिए मना भी नहीं कर सकते थे। पहले तो इस बात को सुनकर सभी को हैरानी हुई। लेकिन जैसे ही उन्हें मामला समझ में आया उन्होंने फौरन इसके लिए हां कर दी और हरिओम ने भी दोनों से शादी कर ली है और अब सुखी जीवन जी रहे हैं। हरिओम की शादी की चर्चाएं भी हो रही है और उनके फैसले की तारीफ भी।

 


Share on