Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने आई Honda Elevate SUV, कीमत और फीचर्स है सभी से बेहतर

Follow Us
Share on

Honda Elevate SUV : जापान कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपने 25 वर्ष भारत में पूरे कर लेने के अवसर पर इवेंट का आयोजन किया है। भारत में कार बाजार की संभावनाओं को देखते हुए होंडा कार इंडिया ने मिड साइज एसयूवी (SUV) पेश की है जिसका नाम होंडा एलीवेट (Honda Elevate) है। हालांकि पिछले 6 सालों में कंपनी ने कोई भी कार भारतीय बाजारों में नहीं उतारी है लेकिन एक बार फिर हौंडा भारतीय बाजार में संभावना देख रही हैं। भारत में इन दिनों मिड साइज एसयूवी और फैमिली एसयूवी कार की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है यही देखते हुए हैं होंडा ने यह कदम उठाया है।

New WAP

होंडा एलीवेट (Honda Elevate) मिड साइज एसयूवी है जिसमें R-V बैच नहीं मिलता है लेकिन कार के स्पेसिफिकेशन और इसके फीचर्स बेहतरीन है। Honda Elevate में लोगों को आकर्षित करने के लिए एसयूवी का लुक और क्रॉसओवर अपील डाली है ताकि यह भारतीय जनता को आकर्षित कर सकें। हालांकि मिडसाइज एसयूवी में होंडा की यह पहली गाड़ी होगी जिसमें R-V बैच नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें : भारत आई इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार Maserati MC20, 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km की स्पीड

Honda Elevate के फीचर्स

Honda Elevate इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लांच की गई है जिसके साथ ऑटोमेटिक आरवीएम, एलईडी लाइट, एलइडी हैडलाइट्स, वायरलेस चार्जिंग पैड, 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स शामिल है। बाहर से होंडा एलीवेट एसयूवीसी का फील तो देती ही है अंदर से भी इसे उतना ही आरामदायक बनाया गया है।

New WAP

हौंडा हमेशा से ही अपने ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखता है और उसी कदम को आगे बढ़ाते हुए हैं Honda Elevate में एयर बैग, हील होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चाइल्ड सीट माउंट, ADAS, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन कीप असिस्ट, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल दोनों मिलने के बावजूद सिर्फ Petrol Pump ही क्यों कहा जाता है, जाने इसके पीछे की वजह

Honda Elevate में DOHC i-VTEC 1.5 लीटर का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जोकि 6-speed मैनुअल ट्रांसमिशन और एडवांस CVT ऑप्शन दोनों में मिलता है। अगर आपको भी Honda Elevate पसंद आई है तो आप इसकी बुकिंग जुलाई माह में कर पाएंगे हालांकि अभी तक इसकी प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है। आशा की जा रही है कि जल्द ही किसी बड़े अवसर पर Honda Elevate की कीमतों से पर्दा उठेगा।


Share on