नए अवतार में आई Hero HF Delux, USB चार्जिंग और ट्यूबलेस टायर के साथ कीमत सिर्फ 60 हजार

Follow Us
Share on

Hero HF Delux 2023 : भारत में इन दिनों सुपरबाइक्स और डिजिटल बाइक्स की अच्छी खासी मांग है इस मांग को देखते हुए हीरो मोटर कॉर्प अपनी गाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे चर्चित मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) को मॉडिफाई करके लॉन्च किया है। हीरो ने इसमें नए मानकों के अनुसार इंजन में सुधार किया है और कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है जिससे यह बाइक दूसरी डिजिटल बाइक से बेहतर बनती है।

New WAP

हीरो ने अपनी नई एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) को दो वेरिएंट में शोकेस किया है जोकि किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट है। एचएफ डीलक्स किक स्टार्ट की कीमत 60,760 रुपए है वही सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रुपए तय की गई है। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) 4 नए रंगों में लांच की गई है जो कि क्रमशः ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक रंग में है। ब्लैक थीम की डिमांड को देखते हुए हीरो ने एचएफ डीलक्स को कैनवास ब्लैक रंग में भी तैयार किया है। कम कीमत में स्पोर्टी लुक लेने वालों के लिए हीरो एचएफ डीलक्स बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें : Bajaj ने कर दी Tata Nano-Maruti की छुट्टी, ले आई मोटरसाइकिल से भी सस्ती कार, माइलेज भी धमाल

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) के फीचर्स

हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस के बाद एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) दूसरा वह मॉडल है जो सबसे ज्यादा बेचा गया है। हीरो एचएफ डीलक्स पूरी तरह से नई ग्राफिक टीम के साथ लांच की गई है जो काफी आकर्षक दिखती है। हीरो एचएफ डीलक्स स्ट्राइप्स ग्राफिक्स को हेड लाइट, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और अंडर सीट पैनल पर देखा जा सकता है जो कि काफी विजुअली अपील करते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : पहली बार सामने आई E-Luna की तस्वीरें, बिना पैडल के होगा इलेक्ट्रिक अवतार और कीमत मात्र फ़ोन जितनी

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) के इंजन को RTE नॉर्म्स के अंतर्गत तैयार किया गया है जो कि पहले की ही तरह 97.2 सीसी की क्षमता और air-cooled सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तैयार की गई है। 97.2 सीसी का इंजन 8 पीएस की पावर और 8 nm का टॉर्क जनरेट करता है जोकि 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। आजकल की सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं और एक एडवांस फीचर यूएसबी चार्जर एसेसरीज के रूप में जोड़ा गया है।


Share on