मैच हार कर भी फैंस का दिल जीत गए हार्दिक पांड्या, धोनी को गले लगाकर हुए इमोशनल, देखें वीडियो

Photo of author

By DeepMeena

Hardik Pandya With MS Dhoni

Hardik Pandya With MS Dhoni: मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर दिया है। इस मैच से जुड़ी कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। मैच के दौरान कई शानदार मोमेंट देखने को मिले जो कि अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

New WAP

चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात को हराने के बाद सीधा फाइनल में प्रवेश किया और इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग दसवीं बार फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस बार चेन्नई सुपर किंग काफी शानदार फॉर्म में नजर आई। महेंद्र सिंह धोनी ने क्वालीफायर मुकाबले में अपनी चतुराई से गुजरात को हराया।

मैच जीतने के बाद जब दोनों टीम आपस में फहाथ मिला रही थी। इस दौरान एक ऐसा मंजर भी देखने को मिला, जिसमें सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, मैच के दौरान का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसने देखा जा सकता है कि मैच हारने के बाद हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी को गले लगा देते हैं और काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं।

New WAP

यह वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को भी हार्दिक पांड्या गले लगाते हुए नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या काफी सफल आईपीएल कप्तानों में से एक रहे हैं, हालांकि उनकी टीम के पास अभी एक और चांस बचा हुआ है।

google news follow button