पैदल चल रही बुजुर्ग महिला को DSP ने अपनी गाड़ी से छोड़ा गांव तो देने लगी 20 रुपये, Viral हो रहा Video

Follow Us
Share on

Gwalior DSP Santosh Patel Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के DSP संतोष पटेल अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही उनका एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें वर्दी पर अपनी मां से खेत में मिलते हुए देखा गया था। जहां उनकी मां दरांती से चारा काट रही थी। इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
DSP Santosh Patelऐसे में अब हाल ही में कोर वीडियो डीएसपी संतोष पटेल का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। बता दें कि उन्होंने होली के दिन पैदल जा रही बुजुर्ग महिलाओं को लिफ्ट दी और अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उनसे काफी बातें भी की बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

New WAP

बूढ़ी महिला की मददगार बनी खाकी

गौरतलब है कि इस वीडियो को मध्य प्रदेश के गृह विभाग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जो कि अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। लोग डीएसपी संतोष पटेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अक्सर इस तरह नेक कामों के लिए चर्चाओं का विषय बने रहने वाले संतोष पटेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित है। संतोष पटेल वर्तमान में ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में SDOP के पद पदस्थ है।

DSP Santosh Patel Holi Viral Video

दरअसल, यह वीडियो महिला दिवस का जब संतोष पटेल हाईवे से गुजर रहे थे। ऐसे में उन्होंने देखा कि बुजुर्ग दंपत्ति पैदल जा रहे थे, जैसे ही संतोष पटेल की नजर उन पर पड़ी उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी में उनको बिठाया और उन्हें जहां तक जाना था वहां तक छोड़ा। ऐसे में बुजुर्ग संतोष पटेल को पैसे देने लगी लेकिन महिला दिवस के रूप में उन्होंने मिठाई खिलाकर बुजुर्ग दंपत्ति का मुंह मीठा करवाया बदले में उन्हें आशीर्वाद मिला। यह वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है और सभी डीएसपी संतोष पटेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

New WAP


Share on