गुजरात टाइटंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई गुरु चेले की जोड़ी, इनके आगे पस्त हुए बड़े-बड़े बैट्समैन

Follow Us
Share on

Rashid Khan on Noor Ahmad: क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट कहे जाने वाले IPL से कई युवा प्रतिभा खिलाड़ी अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। बता दें कि IPL में खेल रही सभी टीमों में आपको कोई ना कोई युवा खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ जाएगा। अब युवा प्रतिभा ने लोगों को काफी हद तक इंप्रेस किया है।

New WAP

इनमें ही नाम आता है गुजरा टाइटंस के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) का, जिन्होंने खेले गए अब तक के मुकाबलों में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए लोगों के बीच बढ़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है नूर अहमद ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ने का काम किया। उन्होंने मैच में 3 विकेट झटके जिसकी बदौलत GT-MI को हराने में सफल रही।

शानदार प्रदर्शन के बाद सही नूर अहमद (Noor Ahmad) को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी है। ऐसे में उनके गुरु कहलाने वाले विश्व के सबसे शानदार स्पिनर राशिद खान ने बड़ा खुलासा किया है। राशिद खान ने नूर अहमद को लेकर बताया है कि नूर में सीखने को लेकर काफी ज्यादा ललक देखने को मिलती है नूर हरदम अपनी गेंदबाजी को निखारने को लेकर उनसे सवाल-जवाब किया करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

राशिद खान (Rashid Khan) बताते हैं कि नूर अहमद (Noor Ahmad) जिम में भी अपनी बॉडी बनाने नहीं बल्कि गेंदबाजी सीखने के लिए उनके पास पहुंच जाता है और उनसे सवाल पूछा करता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि नूर में सीखने की इतनी ज्यादा ललक है कि वह आधी रात को उठकर प्रैक्टिस करने लगता है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है नूर अहमद काफी हुनरबाज बॉलर है।

New WAP

मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड को अपना शिकार बनाया नूर अभी आया 19 साल के ही है लेकिन जिस तरह से उनकी गेंदबाजी देखने को मिल रही है भविष्य में उन्हें काफी शानदार स्पिनर माना जा रहा है दोनों गुरु और चेले की जोड़ी गुजरात टाइटंस के लिए तुरुप का इक्का बन गई है।


Share on