गुजराती सिंगर बिन्नी शर्मा ने ऑनलाइन स्कैम में गवाईं 40 लाख की SUV, जाने क्या है पूरा मामला

Follow Us
Share on

Binny Sharma SUV Scam : इंटरनेट के इस युग में घर बैठे सर्विस पाना जितना आसान हो गया है उतना ही कठिन सही और गलत को समझना भी हो गया है। इंटरनेट की इस दुनिया में ऑनलाइन धोखेबाजी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। धोखेबाज लोग हर दिन नए-नए तरीकों से धोखेबाजी कर रहे हैं। ऐसे ही धोखेबाजी के शिकार हुए हैं गुजरात के सिंगर बिन्नी शर्मा। आजकल कई लोग सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस का चुनाव करते हैं। लेकिन अब इसके जरिए भी लोगों को चूना लगाया जा रहा है।

New WAP

बिन्नी शर्मा गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने सिंगर है जिनके साथ 40 लाख रुपए का स्कैम हुआ है। दरअसल बिन्नी शर्मा ने अपनी रेनॉल्ट कोलियोस (Renault Koleos) एसयूवी जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है, को हिमाचल से अहमदाबाद भेजने के लिए ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस का सहारा लिया था। लेकिन कई दिनों के बाद जब उनकी एसयूवी दिए गए पते पर नहीं पहुंची तब उन्हें इस स्कैम का पता चला।

यह भी पढ़ें : Jimny vs Thar vs Gurkha SUV Camparison : कौन सी है Off Road के लिए बेहतर विकल्प खुद तय कर ले

क्या है पूरा मामला?

बिन्नी शर्मा ने अपने साथ हुए इस स्कैन का पूरा घटनाक्रम इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि मुझे 40 लाख रुपये की एसयूवी का नुकसान हुआ है। मैंने यह कार Movemycar नामक एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश से अहमदाबाद भेजी थी। लेकिन एसयूवी कार ट्रक में लोड करने के बाद कई दिनों तक दिए गए पते पर नहीं पहुंची तब मुझे इस जालसाजी का पता चला। फिलहाल ट्रांसपोर्ट कंपनी मेरे फोन का जवाब नहीं दे रही है इसलिए मुझे शिकायत दर्ज करनी होगी।

New WAP

बिन्नी शर्मा ने साइबर अपराध की शाखा में जाकर लिखित शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने अग्रवाल एक्सप्रेस पैकर्स एंड मूवर्स और Movemycar पोर्टल के माध्यम से कार भेजी थी जो कि अभी तक डिलीवर नहीं हुई है। मेरी यह प्राथमिकी कार की चोरी और जबरन वसूली के लिए दर्ज की जाए। जालसाज ने मुझसे पैसे लूटने की भी कोशिश की है और अगर मैं पैसे नहीं देता हूं तो वह मेरी कार को नुकसान पहुंचाएंगे ऐसी धमकी भी प्राप्त हो रही है।

यह भी पढ़ें : आपका रुतबा बढ़ाने आयी Maruti Jimny, दिखने में Toyota Fortuner से बड़ी लेकिन प्राइस में बहुत काम

एग्रीगेटर वेबसाइट जैसे कि जस्ट डायल (JustDial) और Movemycar अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किए गए उत्पादों की सेवा की कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है अतः यह संभावना बहुत कम है कि बिन्नी शर्मा को उनकी कार मिल पाएगी। अगर आप भी ऐसे ही किसी एग्रीगेटर वेबसाइट से सर्विस लेते हैं तो कृपया उनकी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। हम सभी को ऑनलाइन बढ़ रही धोखेबाजी को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित सेवा प्रदाताओं से ही सर्विस लेना चाहिए अन्यथा हमारे साथ भी धोखेबाजी हो सकती है।


Share on