Paytm Upi Mission : Paytm यूजर्स फ्री में पाएं MacBook और PlayStation साथ में ₹700 का कैशबैक भी, बस करना है यह काम

Follow Us
Share on

Paytm Upi Mission : पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करने के लिए seven people in 7 days for upi mission की घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत पेटीएम ग्राहकों को ₹700 का कैशबैक, मैकबुक एयर और प्लेस्टेशन 5 जीतने का मौका मिल रहा है।

New WAP

ग्राहकों को पेटीएम एप के अंतर्गत साथ में यूजर्स को रेफर करने पर ₹700 का कैशबैक दिया जाएगा। यूजर्स को एक रेफरल के साथ मैकबुक एयर और सोनी प्लेस्टेशन 5 जैसे रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा। यह ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है और इसके लिए आपको छोटा सा काम करना होगा

Paytm Upi Mission ग्राहकों को दे रहा है इतने उपहार

7 people in 7 days for upi mission के अंतर्गत पेटीएम बैंक पेटीएम एप के अंतर्गत साथ में यूजर्स को रेफर करने पर कैशबैक के रूप में ₹700 दे रही है। इसके अलावा एक सक्सेसफुल रेफरल पर यूजर्स को मैकबुक एयर सोनी प्लेस्टेशन 5 और कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Paytm कंपनी ने किया ट्वीट

New WAP

पेटीएम यूपीआई देश का सबसे कम टेक्निकल डिक्लाइन रेट के साथ सुपरफास्ट लेनदेन में भी सक्षम होता है। थ्री लेयर बैंक ग्रेड सिक्योरिटी सिलेबस पेटीएम यूपीआई सुरक्षित और विश्वसनीय भुगतान भी प्रदान करता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने जानकारी दिया कि “हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र के आवाहन का सपोर्ट करने के लिए 7 पीपल इन 7 डेज फॉर यूपीआई मिशन को लांच कर रहे हैं। हमने यूपीआई के देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : 3 महीने फ्री मिलेगी ब्रॉडबैंड सुविधा, 3300GB डेटा और कॉलिंग भी फ्री, बस करे छोटा सा काम

टॉप यूपीआई बेनिफिशियरी बैंक के रूप में पेटीएम बैंक के द्वारा अगस्त 2023 में 2505.70 मिलियन ट्रांजैक्शन रजिस्टर्ड किए गए हैं। बैंक के द्वारा देश के सिर्फ प्रेषक बैंकों में से एक के रूप में 455.52 मिलियन ट्रांजैक्शन रजिस्टर्ड किए गए हैं। बैंक के मर्चेंट अधिग्रहण मॉडल ने इसे यूपीआई परसों तो मर्चेंट लेनदेन में बाजार में काफी अग्रणी बना दिया है।


Share on